बक्सर: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इसे रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, लॉक डाउन के वजह से पूरे देश से अप्रवासी बिहारी मजदूर प्रदेश में लौट रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन के पहल पर राज्य सरकार ने 30 कोरोना जांच किट बक्सर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवायी हैं. सोमवार से सरस्वती विद्या मंदिर में कोरोना की जांच शुरू की गई.
कोरोना जांच के लिए नहीं जाना होगा बाहर
बक्सर जिला में कोरोना जांच सेंटर खुलने से बक्सर वासियों ने राहत की सांस ली है. अब लोगों को बक्सर से बाहर कोरोना की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.