बक्सर: बीते 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था. इस सप्ताह को बीजेपी 'सेवा सप्ताह' के रुप में मना रही है. इस अभियान के तहत देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आम जनता की मदद की जा रही है. इसके तहत बक्सर में बीजेपी नेताओं ने महादलित बस्ती में जाकर गरीब बेसहारा बच्चों को किताबें, कॉपी, कलम बांटे गए.
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जब महादलित बस्ती पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब बच्चों का स्कूल में नामांकन ही नहीं है तो वह कॉपी, किताबें लेकर क्या करेंगे? लोगों ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि या सरकारी नुमाइंदा उनकी मदद के लिए कभी नहीं आया है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी सफाई
महादलित परिवार के सवालों पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राणा प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल पहुंचाना परिवार की जिम्मेदारी है. हर परिवार को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए. बीजेपी जिलाध्यक्ष के इस बयान पर कार्यक्रम में शामिल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गवती चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी जल्द ही इस इलाके में अभियान चलाएगी. जिसके तहत सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया जाएगा.
पार्टी चलाएगी कार्यक्रम
मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गवती चतुर्वेदी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि पीएम के प्रयास से महिला आत्मनिर्भर हैं. समाज में आगे बढ़ रही हैं.