बक्सर: जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले के 18 लाख लोग मौजूदा हालात में सरकारी अस्पतालों पर निर्भर है. वहीं प्रत्येक दिन लगभग 2 दर्जन लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है.ऐसे में संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के एक दिवसीय हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
सदर अस्पताल के उपस्थित सभी वरीय डॉक्टर खुद से पर्ची काटकर लोगो का इलाज करते दिखाई दिए.
सदर अस्पताल में समान काम के लिए समान वेतन समेत अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की बात नहीं सुनी जा रही है. जिसके कारण हम लोगों ने आज सांकेतिक हड़ताल किया है. यदि सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम 21 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
एक काम के लिए दो तरह की मजदूरी अनुचित
वहीं स्वास्थ्य कर्मी रवि भूषण ने बताया कि इस संक्रमण काल में जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों का हम इलाज कर रहे हैं. उसके बाद भी एक ही काम के लिए दो तरह की मजदूरी देना कहां से उचित है.