बक्सर: तीनों कृषि कानून के खिलाफ में 96 दिनों से देश के किसान दिल्ली के सिंघु, टेकारी और गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं. वहीं इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग प्रखण्ड से सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर लेकर जिला कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाली. किसानों ने ऐतिहासिक किला मैदान से रैली निकालकर शहर के एमपी हाई स्कूल, पीपरपाती रोड, जमुना चौक होते हुए कवलदाह पोखरा तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर कृषि कानून के खिलाफ विरोध जताया.
यह भी पढ़ें:- रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला विधानसभा मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है सरकार
ट्रैक्टर रैली में पहुंची कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना पांडेय ने कहा कि, आज देश की क्या हलात है? यह किसी से छिपी नहीं है. इसके बाद भी सरकार किसानों की परेशानी को दूर करने की बजाए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें:- कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित
'किसानों की जमीन हथियाना चाहती है सरकार'
वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर की तर्ज पर अन्नदाता किसानों का दमन कर देना चाहते हैं. यही कारण है कि किसानों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है. वहीं जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि किसानों की जमीन को हथियाने के लिए केन्द्र सरकार यह कृषि कानून लेकर आई है. जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेती, तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा.