ETV Bharat / state

माल्यार्पण के बाद मूर्ति धोने के मामले ने पकड़ा तूल, कन्हैया के समर्थन में उतरी कांग्रेस - कांग्रेस जिला अध्यक्ष

कन्हैया कुमार ने अपने जन गण मन यात्रा के दौरान वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद युवाओं ने प्रतिमा को गंगाजल से धोकर साफ किया. इसी मामले पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मूर्ति धोने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब चर्चा में बने रहने के लिए किया जा रहा है.

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:49 AM IST

बक्सर: जिले में इन दिनों मूर्ति की राजनीति गरमाई हुई है. कन्हैया कुमार ने अपने रैली के दौरान वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद कुछ युवा नेताओं ने उनके मूर्ति को गंगाजल से धोया था. इसी बात को लेकर उनपर आरोप-आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन तथागत ने कन्हैया कुमार का खुलकर पक्ष लेते हुए मूर्ति धोने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब चर्चा में बने रहने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा ये कि ओछी मानसिकता का परिचायक है.

Kanhaiya Kumar
हर्षवर्धन तथागत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

युवाओं ने प्रतिमा को गंगाजल से धोकर किया साफ
बता दें कि सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने जन गण मन यात्रा के दौरान बक्सर गए थे. इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर लगे कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद युवाओं ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर साफ किया था.

कन्हैया कुमार के समर्थन में उतरी कांग्रेस

'अशुद्ध हो गई थी प्रतिमा'
युवा नेता गिट्टू ने कहा कि कन्हैया कुमार देश विरोधी ताकतों को मदद पहुंचाता है. आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाने वाले देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार के छुने से बाबू कुंवर सिंह की पूज्य प्रतिमा अशुद्ध हो गई. ऐसे महान विभूति को उसके द्वारा माल्यार्पण करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए गंगाजल से धोकर शुद्ध किया गया है.

बक्सर: जिले में इन दिनों मूर्ति की राजनीति गरमाई हुई है. कन्हैया कुमार ने अपने रैली के दौरान वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद कुछ युवा नेताओं ने उनके मूर्ति को गंगाजल से धोया था. इसी बात को लेकर उनपर आरोप-आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन तथागत ने कन्हैया कुमार का खुलकर पक्ष लेते हुए मूर्ति धोने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब चर्चा में बने रहने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा ये कि ओछी मानसिकता का परिचायक है.

Kanhaiya Kumar
हर्षवर्धन तथागत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस

युवाओं ने प्रतिमा को गंगाजल से धोकर किया साफ
बता दें कि सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने जन गण मन यात्रा के दौरान बक्सर गए थे. इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर लगे कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद युवाओं ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर साफ किया था.

कन्हैया कुमार के समर्थन में उतरी कांग्रेस

'अशुद्ध हो गई थी प्रतिमा'
युवा नेता गिट्टू ने कहा कि कन्हैया कुमार देश विरोधी ताकतों को मदद पहुंचाता है. आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाने वाले देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार के छुने से बाबू कुंवर सिंह की पूज्य प्रतिमा अशुद्ध हो गई. ऐसे महान विभूति को उसके द्वारा माल्यार्पण करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए गंगाजल से धोकर शुद्ध किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.