बक्सरः नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसे लेकर बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीधे तौर पर सीबीआई और ईडी को मोदी और अमित शाह का तोता बताया है.
ये भी पढ़ेंः Buxar News: महागठबंधन के बढ़ते आकर को देखकर BJP नेताओं ने खोया मानसिक संतुलन- मुन्ना तिवारी
बिहार में नहीं होगा सीबीआई ईडी का असर': वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अजीत पवार को सीबीआई और ईडी का भय दिखाकर उन्हें अपने सरकार में शामिल कर लिया गया. लेकिन बिहार में उनके सीबीआई और ईडी का कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है और बिहार में महागठबंधन इस बार पूरे 40 सीटों पर विजय प्राप्त करने वाला है.
"इनके सीबीआई और ईडी से ना लालू यादव घबराने वाले हैं ना तेजस्वी यादव. ना हमारे नेता राहुल गांधी घबराने वाले हैं, ना नीतीश जी घबराने वाले हैं. फिर टूट का सवाल ही कहां हैं. ये लोग सिर्फ शिगुफा लेकर घूमते हैं कि बहुत बड़ी टूट होने वाली है. टूट तो आप में होने वाली है. आप लोग चीखते चिलाते रह जाएंगे और हम बिहार में 40 में से 40 सीट लेकर आएंगे"- मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
सीबीआई ने कोर्ट से मांगा था समयः गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पहले आठ जून को हुई सुनवाई के दौरान CBI ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से और समय मांगा था. इस पर कोर्ट ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई को सूचीबद्ध करने का निर्देश देते हुए चार्जशीट दाखिल करने का समय दे दिया था. सीबीआई ने दिए गए समय से नौ दिन पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी है.
मार्च महीने में मिली थी जमानत: राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल रही है. साथ ही चार्जशीट में कुछ नए तथ्यों को शामिल करना है. लिहाजा थोड़ा समय दिया जाना चाहिए. बता दें, पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को मामले में तेजी लाने का निर्देश देते हुए सुनवाई एक जून तक के लिए स्थगित कर दी थी. लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी और मीसा भारती को कोर्ट ने 15 मार्च को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी.