बक्सर: विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर जिले में नगर निगम के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. शुक्रवार को युवा शक्ति सेवा संस्थान ने किला मैदान में माल्यार्पण कर इन्हें सम्मानित किया.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-02-majaduro-ka-samman-10030_01052020171848_0105f_1588333728_659.jpg)
राशन देकर की गई मदद
संस्थान के अनुसार, अनेक युवा साथियों के सहयोग से गुरुवार से इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. शुक्रवार को स्थानीय किला मैदान में पहले से रेखांकित स्थानों पर सामाजिक दूरी के अनुसार सभी को बैठाकर पहले माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया और फिर सभी को लगभग 8 किलो राशन देकर उनकी मदद की गई. पूरे आयोजन में लगभग 15 क्विंटल सामान प्रदान किया गया.
![बक्सर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-02-majaduro-ka-samman-10030_01052020171848_0105f_1588333728_107.jpg)
कोरोना की लड़ाई में निभा रहे अहम भूमिका
बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रथम पंक्ति में खड़े इन कोरोना वॉरियर्स के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं मिली है. जबकि ये सभी गंदगी से ही सामना करते हैं, जिससे इनको संक्रमण का खतरा और अधिक होता है.