बक्सरः बिहार के बक्सर में दादा ने खून के रिश्ते को शर्मशार करते हुए मामूली विवाद में 3 वर्षीय मासूम चचेरे पोते की हत्या पानी में डूबो कर (Child Murdered In Buxar ) दी. शव जिले ब्रह्मपुर थाने के नैनिजोर ओपी के सीता कुंड से बरामद हुआ है. घटना के बाद परिजनों के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया. आरोपित और पीड़ित भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें- वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
बच्चे की गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी देते हुए भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी कृष्णा केशरी के तीन वर्षीय पुत्र हंस कुमार केशरी को उनके चचेरे दादा संतोष कुमार केशरी ने अपहृण कर लिया था.
बच्चे की मां की ओर से इस बात की लिखित शिकायत थाने में की गई थी, जिसमें कहा गया था कि पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के मां ने अपने आवेदन में बताया था कि आरोपी संतोष कुमार केशरी ने शनिवार को उनके पुत्र हंस कुमार केसरी के साथ खेलने के बहाने उसका अपहरण कर लिया है. देर रात तक उनके पुत्र का कुछ अता-पता नहीं चला तो उन्होंने मामले में पुलिस को आवेदन दिया है. उधर पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामले की जांच शुरू की. आरोपी संतोष केशरी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने पहले तो मामले को घुमाने की कोशिश की.
पुलिस की ओर से सख्ती के बाद आरोपी ने स्वीकार कर लिया कि बच्चे की हत्या उन्होंने ही की है. उसके निशानदेही पर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर ओपी थाने के समीप गंगा के भागड़ (सीता कुंड) से बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया. आरोपी बार-बार यह कह रहा था कि बच्चा स्वयं ही डूब गया है लेकिन, पुलिस यह मान कर चल रही है कि उन्होंने बच्चे को पानी में डूबो कर उसकी हत्या कर दी है. उधर, इस घटना के बाद मृत बच्चे के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आरोपी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- नवादा में सनकी पति ने पहले बीवी को मारा, फिर गला दबाकर 3 माह के बेटे की ले ली जान
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP