ETV Bharat / state

Chief Electoral Officer HR Srinivasan ने वेयरहाउस में रखे VVPAT का किया निरीक्षण, कहा- 'बक्सर में आवश्यकता से अधिक मशीनें'

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने बक्सर पहुंचकर वेयरहाउस में रखे वीवीपैट का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं राजनेताओं के साथ बैठक की. इस बाबत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि समय से पहले लोकसभा चुनाव होने का संकेत मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीवीपैट निरीक्षण किया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीवीपैट निरीक्षण किया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 7:57 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीवीपैट निरीक्षण किया

बक्सर : बिहार के बक्सर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन शुक्रवार को अचानक बक्सर पहुंचे. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं राजनेताओं की उपस्थिति में उन्होंने वेयरहाउस का निरीक्षण किया और वीवीपैट की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अचानक निरीक्षण करने पहुंचने से कयासबाजियां भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें : बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR

बक्सर में आवश्यकता से अधिक मशीनें : वेयरहाउस के निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, प्रत्येक 3 महीने पर वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है. उसी कड़ी में वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि ईवीएम पर लगातार सवाल उठ रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था. उस पर मेरा बोलने का कोई औचित्य नहीं है.

"बक्सर में आवश्यकता से 20 प्रतिशत अधिक मशीनें उपलब्ध है और वह पूरी तरह सुरक्षित है. नवंबर महीने में इंजीनियरों की एक टीम भी वेयरहाउस में रखी मशीनों की जांच करने आएगी. चुनाव कब होगा यह तय केंद्रीय निर्वाचन आयोग करता है".- एचआर श्रीनिवासन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार

जल्द लोकसभा चुनाव कराने के कयास : वेयरहाउस के निरीक्षण के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि "इंडिया गठबंधन की बढ़ते आकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल घबरा गए हैं और समय से पहले भी केंद्र की सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है. जिसके लिए इंडिया गठबन्धन के नेता पूरी तरह से तैयार है और इस बार वह नरेंद्र मोदी की विदाई करके ही रहेंगे".

"इंडिया नाम रख लेने से कोई इंडिया नहीं हो जाएगा. यह गठबन्धन भ्रष्टाचारियों की जमात है और देश के तमाम भ्रष्टाचारियों को चुन चुनकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल भेज रहे हैं. यही कारण है कि, तमाम भ्रष्टाचारी मिलकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की कोशिश में हैं, लेकिन उनका यह सपना कभी साकार नहीं होगा".- अखिलेश सिंह, जिला अध्यक्ष, एलजेपीआर

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इस दौरे के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि, वन नेशन वन इलेक्शन के फार्मूले पर देश में जल्द ही चुनाव हो जाएगा । हालांकि सबकी निगाहें 18 सितंबर से 22 सितंबर तक होने वाले संसद की विशेष सत्र पर टिकी हुई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीवीपैट निरीक्षण किया

बक्सर : बिहार के बक्सर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन शुक्रवार को अचानक बक्सर पहुंचे. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं राजनेताओं की उपस्थिति में उन्होंने वेयरहाउस का निरीक्षण किया और वीवीपैट की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अचानक निरीक्षण करने पहुंचने से कयासबाजियां भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें : बिहार में MLC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 3 विधायकों पर FIR

बक्सर में आवश्यकता से अधिक मशीनें : वेयरहाउस के निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, प्रत्येक 3 महीने पर वेयरहाउस का निरीक्षण किया जाता है. उसी कड़ी में वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि ईवीएम पर लगातार सवाल उठ रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था. उस पर मेरा बोलने का कोई औचित्य नहीं है.

"बक्सर में आवश्यकता से 20 प्रतिशत अधिक मशीनें उपलब्ध है और वह पूरी तरह सुरक्षित है. नवंबर महीने में इंजीनियरों की एक टीम भी वेयरहाउस में रखी मशीनों की जांच करने आएगी. चुनाव कब होगा यह तय केंद्रीय निर्वाचन आयोग करता है".- एचआर श्रीनिवासन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार

जल्द लोकसभा चुनाव कराने के कयास : वेयरहाउस के निरीक्षण के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि "इंडिया गठबंधन की बढ़ते आकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल घबरा गए हैं और समय से पहले भी केंद्र की सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है. जिसके लिए इंडिया गठबन्धन के नेता पूरी तरह से तैयार है और इस बार वह नरेंद्र मोदी की विदाई करके ही रहेंगे".

"इंडिया नाम रख लेने से कोई इंडिया नहीं हो जाएगा. यह गठबन्धन भ्रष्टाचारियों की जमात है और देश के तमाम भ्रष्टाचारियों को चुन चुनकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल भेज रहे हैं. यही कारण है कि, तमाम भ्रष्टाचारी मिलकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की कोशिश में हैं, लेकिन उनका यह सपना कभी साकार नहीं होगा".- अखिलेश सिंह, जिला अध्यक्ष, एलजेपीआर

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के इस दौरे के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि, वन नेशन वन इलेक्शन के फार्मूले पर देश में जल्द ही चुनाव हो जाएगा । हालांकि सबकी निगाहें 18 सितंबर से 22 सितंबर तक होने वाले संसद की विशेष सत्र पर टिकी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.