ETV Bharat / state

बक्सरः थाने पर हमला कर RJD नेता को छुड़ाने के मामले में कई लोग गिरफ्तार, FIR दर्ज - आरजेडी नेता मनोज कुमार ठाकुर

पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पूर्व मुखिया और राजद के डुमराव प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर को पकड़ा था. फिर उसके समर्थकों ने थाने पर हमला बोल दिया और पुलिस के साथ मारपीट कर आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गया.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 1:07 PM IST

बक्सरः आरजेडी के डुमराव प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर को थाने पर हमला कर जबरन छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता को पुलिस ने नशे की हालत में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कई उपद्रवियों पर एफआईआर भी दर्ज किया है.

थाने में पुलिस के साथ मारपीट
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने कृष्णब्रह्म थाने पर हमला बोल दिया था. इस क्रम में पुलिस के साथ मारपीट की गई और पथराव भी किया गया था. जिसमें एएसआई बांका चौधरी बुरी तरह से घायल हो गए. एसपी ने कहा कि इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सत्यापन किया जा रहा है, जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा.

एसपी और पीड़ित एएसआई का बयान

नशे की हालत में हुई थी गिरफ्तारी
वहीं, घायल एएसआई बांका चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन जांच के दौरान मनोज कुमार ठाकुर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. वह बाइक से कहीं जा रहा था. उसके पास से शराब भी बरामद हुई थी. पुलिस उसे लेकर थाने आई थी. थोड़ी देर बाद उसके समर्थक थाने पर हमला बोलकर उसे छुड़ाकर ले गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई.

बक्सरः आरजेडी के डुमराव प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर को थाने पर हमला कर जबरन छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता को पुलिस ने नशे की हालत में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कई उपद्रवियों पर एफआईआर भी दर्ज किया है.

थाने में पुलिस के साथ मारपीट
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने कृष्णब्रह्म थाने पर हमला बोल दिया था. इस क्रम में पुलिस के साथ मारपीट की गई और पथराव भी किया गया था. जिसमें एएसआई बांका चौधरी बुरी तरह से घायल हो गए. एसपी ने कहा कि इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सत्यापन किया जा रहा है, जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा.

एसपी और पीड़ित एएसआई का बयान

नशे की हालत में हुई थी गिरफ्तारी
वहीं, घायल एएसआई बांका चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन जांच के दौरान मनोज कुमार ठाकुर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. वह बाइक से कहीं जा रहा था. उसके पास से शराब भी बरामद हुई थी. पुलिस उसे लेकर थाने आई थी. थोड़ी देर बाद उसके समर्थक थाने पर हमला बोलकर उसे छुड़ाकर ले गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.