बक्सर: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन वितरण शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय में किया गया. इस दौरान कुल 27 लाभुकों को वाहनों की चाबी जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा सौंपी गई. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अमन समीर भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें...रूपेश हत्याकांड: 2 सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हर मामले में जांच जारी
736 लोगों को प्रदान किया गया वाहन
इस मौके पर अमन समीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के कार्यान्वयन में बक्सर जिला पहले जहां सातवां स्थान पर था, अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. अब तक 994 में से 736 लोगों को वाहन प्रदान किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...पटना में गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का निरीक्षण करेंगे मंत्री मंगल पांडेय
योजना से मिला लोगों को रोजगार
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि वह इस योजना को एक अभियान की तरह देखते हैं. इस योजना के द्वारा एक तरफ जहां लोगों को रोजगार का अवसर मिला है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के साधनों का विकास भी हुआ है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ग्रामीण इलाकों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने की एक बेहतरीन योजना है. जिससे लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है.
क्या है बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021
इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को अपना खुद का वाहन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021 के अंतर्गत लाभार्थी 3 से 10 पहियों तक का वाहन खरीद सकता है. इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए सरकार के द्वारा वाहन के मूल्य का 50 प्रतिशत या 1 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाता है. रिक्शा के लिए अनुदान की राशि अधिकतम ₹70000 है.