बक्सर: जिले में पिछले एक महीने से अपराध की वारदात बढ़ गई है. जिसको लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सोमवार को काफी सख्त दिखे और बिना सूचना के ही स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के लिए सड़कों पर निकल गए. स्थानीय लोगों से फीड बैक लेने के बाद पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई.
फीड बैक के बाद पुलिसकर्मियों को फटकार
पुलिस गतिविधि और अपराध की स्थिति को जानने के लिए बिना किसी सूचना के सड़कों पर पेट्रोलिंग करने निकले पुलिस कप्तान ने आम लोगों से फीडबैक लेने के बाद पुलिसकर्मियों को जमकर फटकारा. जिसका परिणाम भी अब दिखने लगा है. हाल ही में बक्सर और डुमरांव अनुमंडल के पुलिसकर्मियों ने कई मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ कई लंबित मामलों का भी खुलासा भी किया है. जिससे अपराध की घटनाओं में भी काफी गिरावट आई है.
क्या कहते हैं एसपी?
बड़े अपराध की घटनाओं के सवाल पर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि बक्सर जिले में तीन इंटर स्टेट बॉर्डर है. जहां पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की गई है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह सख्त हिदायत भी दी गई है कि छोटे से छोटे मामलों को गंभीरता से लेकर निपटाएं. हाईवे से लेकर ग्रामीण और नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें. यदि किसी भी थाना प्रभारी द्वारा कोई भी लापरवाही की गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अपराध नियंत्रण के लिए सड़क पर उतरे एसपी
पिछले एक माह में 4 हत्या, एक बैंक डकैती और कई वाहन चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस कप्तान अपराध को नियंत्रण करने के लिए खुद ही सड़क पर उतरे तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना शुरू कर दिया है. जिससे अपराधियों में फिर से पुलिस का भय दिखने लगा है.