बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए, लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश से आये हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की ओर से सेंटर पर खर्च की गई राशि को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.
राज्य सरकार पर कई गम्भीर आरोप
राज्य सरकार और आपदा विभाग के अधिकारियों पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए शिव प्रकाश राय ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के नाम पर राज्य के खजाने से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की गई है. जिसका कोई हिसाब नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर आपदा विभाग के प्रधान सचिव से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है. लेकिन किसी ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. इससे स्पष्ट है कि सरकार की मनसा ठीक नहीं है.
सूचना आयोग का कार्यालय बंद
आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान ढाई महीना तक सूचना आयोग का कार्यालय बंद था. लेकिन अनलॉक 1 में सभी कार्यालय खुल जाने के बाद भी आरटीआई कार्यलय बंद है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से पूछे जाने पर गर्मी की छुट्टी होने का बहाना बनाकर सरकार से जुड़े किसी भी मामले की जानकारी नहीं दे रहे हैं.