बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है. राजद नेता शेषनाथ यादव ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना के संकट से उबरने का उपाय खोज रहा है. उस वक्त बीजेपी भीड़ जुटा कर लोगों की मदद करने में जुटे प्रशासन का विरोध कर रही है. बीजेपी को ऐसे ओछी राजनीति से बाज आनी चाहिए.
बीजेपी पर आरोप
शेषनाथ यादव ने कहा कि एक तरफ पीएम लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता भीड़ जुटाकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं.
क्वारंटीन सेंटर का विरोध
दरअसल, जिले के सभी क्वारंटीन सेंटर भर चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने नए सेंटर बनाने का फैसला लिया था. जिसके बाद नगर परिषद क्षेत्र के एक उत्सव हॉल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा था. जिसका बीजेपी के जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने विरोध किया.
संक्रमण का खतरा
माधुरी कुंवर का कहना था कि रिहायसी इलाके में क्वारंटीन सेंटर बनेगा तो यहां संक्रमण का खतरा बना रहेगा. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक और स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बता दें कि इस मामले में नगर थाने में माधुरी कुंवर सहित 100 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.