बक्सरः वाहन जांच के दौरान बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिले के दोनों अनुमंडल में 5-5 पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही थी. जिला के हालात का जायजा लेने सड़कों पर निकले बक्सर पुलिस कप्तान को यह सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र में लग्जरी गाड़ी से तस्करी के लिए गांजा ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने नगर थाना को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
क्या कहते हैं बक्सर पुलिस कप्तान
मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी गाड़ी से गांजा सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए लग्जरी गाड़ी में रखे गांजा के साथ तस्कर को भी नगर थाना की ओर से गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन टूटने के बाद अपराध बढ़ने की जो अंदेशा डीजीपी की ओर से जताया गया है, उसको देखते हुए बक्सर पुलिस पहले से ही अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है.
अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी पुलिस
हम आपको बताते चलें कि रेड जोन का निरीक्षण करने कुछ दिन पूर्व अपने गृह जिला बक्सर में पहुंचे थे. इस दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ईटीवी भारत के संवाददाता से वार्ता के दौरान यह अंदेश जताया था कि लॉकडाउन टूटने के बाद अपराध में वृद्धि होगी, जिसको देखते हुए पुलिस तैयारी कर रही है.