ETV Bharat / state

बक्सर में लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़, हथियार और लूट की रकम के साथ 6 गिरफ्तार - Buxar police arrested robbery gang

बक्सर जिले में लुटेरे गिरोह का बक्सर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लूट कांड में शामिल छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार (Buxar police arrested ) कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

बक्सर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़, हथियार और लूट के पैसे के साथ छः गिरफ्तार
बक्सर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़, हथियार और लूट के पैसे के साथ छः गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:41 AM IST

बक्सर: बिहार की बक्सर पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह (Buxar Police Exposed Robbery Gang) का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कटटा, दस जिन्दा कारतूस, तीन एन्ड्रायड मोबाईल, एक मोटरसाईकिल, एक पॉस मशीन, लूट के बीस हजार रुपये और बैंक के अन्य कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने 22 जुलाई को बक्सर थाना ( Buxar Police Station) अन्तर्गत कमहरिया गाँव के पास चौसा-बक्सर मेन रोड पर मैजिक वाहन पर जा रहे मछली व्यवसायी से लूटपाट की थी.

यह भी पढ़ें: सूखा की स्थिति पर बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- 'खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास जारी'

टीम का हुआ था गठन : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चौसा स्टेशन के पास रुके हुए हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश पर सशस्त्र बल को शामिल किया गया, और एक टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अमरनाथ ने करते हुए छापेमारी का जाल बिछाया.

पॉस मशीन और बैंक के कागजात भी बरामद : गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चौसा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पुलिस देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को हथियार के साथ घटनास्थल से पकड़ा गया. पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि 03 अगस्त 22 को उतरप्रदेश के गहमर थाना क्षेत्र संचालक से डेढ लाख रूपया, पॉस मशीन एवं बैंक का कागजात मारपीट एवं पिस्टल का भय दिखाकर लूटा गया है. जिसमे से 20 हजार रुपए पॉस मशीन और बैंक के कागजात बरामद हुए हैं.

"गिरफ्तार व्यक्तियों में रामबाबू महतो, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, रवि कुमार, मृत्युजय कुमार कुशवाहा, दिव्यांशु कुमार यादव और सन्नी कुमार है तथा उनलोगों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कटटा, दस जिन्दा कारतूस, तीन एन्ड्रायड मोबाईल, एक मोटरसाईकिल, एक पॉस मशीन, लूटी गयी कुल बीस हजार रूपया और बैंक का अन्य कागजात बरामद हुआ है."-नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ेः सारण जहरीली शराबकांड: अस्पताल में लगा था प्रशासनिक जमघट और शख्स दे रहा था 'सिस्टम को चैलेंज'

बक्सर: बिहार की बक्सर पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह (Buxar Police Exposed Robbery Gang) का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कटटा, दस जिन्दा कारतूस, तीन एन्ड्रायड मोबाईल, एक मोटरसाईकिल, एक पॉस मशीन, लूट के बीस हजार रुपये और बैंक के अन्य कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने 22 जुलाई को बक्सर थाना ( Buxar Police Station) अन्तर्गत कमहरिया गाँव के पास चौसा-बक्सर मेन रोड पर मैजिक वाहन पर जा रहे मछली व्यवसायी से लूटपाट की थी.

यह भी पढ़ें: सूखा की स्थिति पर बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- 'खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास जारी'

टीम का हुआ था गठन : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चौसा स्टेशन के पास रुके हुए हैं. पुलिस कप्तान के निर्देश पर सशस्त्र बल को शामिल किया गया, और एक टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अमरनाथ ने करते हुए छापेमारी का जाल बिछाया.

पॉस मशीन और बैंक के कागजात भी बरामद : गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये चौसा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पुलिस देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को हथियार के साथ घटनास्थल से पकड़ा गया. पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि 03 अगस्त 22 को उतरप्रदेश के गहमर थाना क्षेत्र संचालक से डेढ लाख रूपया, पॉस मशीन एवं बैंक का कागजात मारपीट एवं पिस्टल का भय दिखाकर लूटा गया है. जिसमे से 20 हजार रुपए पॉस मशीन और बैंक के कागजात बरामद हुए हैं.

"गिरफ्तार व्यक्तियों में रामबाबू महतो, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, रवि कुमार, मृत्युजय कुमार कुशवाहा, दिव्यांशु कुमार यादव और सन्नी कुमार है तथा उनलोगों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कटटा, दस जिन्दा कारतूस, तीन एन्ड्रायड मोबाईल, एक मोटरसाईकिल, एक पॉस मशीन, लूटी गयी कुल बीस हजार रूपया और बैंक का अन्य कागजात बरामद हुआ है."-नीरज कुमार सिंह, एसपी

ये भी पढ़ेः सारण जहरीली शराबकांड: अस्पताल में लगा था प्रशासनिक जमघट और शख्स दे रहा था 'सिस्टम को चैलेंज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.