बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के बुढेला गांव के पास करीब 75 वर्षीय गोविंद राय नाम के एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या (Old man killed by slitting throat) कर दी गई. पुलिस का मानना है कि चार साल पुराने भूमि विवाद में ये हत्या(murdered in land dispute)की गई है. गोविंद राय के बेटे ने अपने चाचा पर तो चाचा ने गोविंद राय के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें - भतीजी के सामने चाचा को नंगा कर दबंगों ने पीटा, बोली लड़की- मरने के सिवा दूसरा रास्ता नहीं
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र में बुढेला गाँव निवासी गोविंद राय (75 वर्ष) पिता स्वर्गीय सरजू राय सुबह 4 बजे शौच करने जा रहे थे. उसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात लोगों ने चाकू गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. सुबह जब लोगो ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी.
चार साल से चल रहा 16 कट्ठा जमीन का विवाद: इस बाबत नावानगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार में चार साल से 16 कट्ठा (करीब 50 डिसमिल) जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर यह हत्या हुई है. गोविंद राय का एक ही बेटा है जिसकी उम्र करीब 58 वर्ष है. गोविंद के भाई ने उनके बेटे पर तो बेटे ने अपने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.