बक्सरः कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी और जन प्रतिनिधि लगातार कार्य कर रहे हैं. बक्सर सदर प्रखंड स्थित जगदीशपुर के पंचायत मुखिया के अनूठे पहल की चर्चा हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए मुखिया घर-गर तक मास्क और साबुन बांट रहे हैं. वहीं, लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
मुखिया अनिल यादव के इस पहल का चौतरफा सराहना हो रहा है. लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों के घर तक मास्क और साबुन पहुंचा रहे हैं. मुखिया अनिल यादव ने कहा कि पंचायत के वार्ड पार्षद, आंगनबाड़ी सेविका और सोशल वर्कर गांव में घूम रहे हैं. लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में दिख रहा प्रभाव
बता दें कि संपूर्ण देश में लॉक डाउन है. इसके बाद जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि शहर और गांव के गलियों तक घूम-घूम कर लोगों से घरों में ही रहने का अपील कर रहे हैं. यहीं, कारण है कि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभाव बक्सर जिला में दिखाई दे रहा है.