बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जाने माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव सूद से बातचीत की. उनका हालचाल जाना. डॉक्टर सूद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इनके साथ परिवार के चार अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए थे. लेकिन इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए है. मंत्री ने इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.
रिकवरी रेट 49.21 फीसदी
अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वे तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. आज देश का रिकवरी रेट 49.21 फीसदी है. अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है.
1,41,028 लोग हुए रिकवर
मंत्री ने कहा कि 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं. यह सब हमारे डॉक्टर्स सहित सभी कोरोना वारियर्स के अथक परिश्रम और देशवासियों के अभूतपूर्व सहयोग से संभव हुआ है. आगे भी सभी को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहना है. उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है. एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखना है और निरंतर हाथों को धोते रहना है.