ETV Bharat / state

कोविड-19 टीकाकरण के लिए बक्सर तैयार, 8 जनवरी को होगा ड्राई रन - vaccine give to 6351 health workers

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बन चुकी है. कई देशों में वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. बक्सर में भी सारी तैयरियां कर ली गयी है. 8 जनवरी को यहां ड्राई रन होगा.

जिलाधिकारी अमन समीर
जिलाधिकारी अमन समीर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 1:23 PM IST

बक्सरः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बना ली गयी है. अब इसके वैक्सीनेशन की तैयारी हो रही है. वैक्सीनेशन के समय किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए बिहार के सभी जिलों में ड्राई रन होगा.

8 जनवरी को होगा ड्राई रन
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन के लिए गठित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय कक्ष में की गई है. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा. जिसके लिए जिले के तीन केन्द्रों का चयन किया गया है. जहां पर 25-25 लोगों को वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पहले चरण में 6351 स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन
कोरोना के टीकाकरण के लिए सरकार की तरफ से 2.38 लाख सिरिंज उपलब्ध करायी जाएगी. पहले चरण में 6351 सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों, कर्मियों और आंगनबाड़ी को वैक्सीन दी जाएगी. दूसरे चरण के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन होगा. चिन्हित लोगों को टीका लगाने के लिये 700 टीकाकर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी और भौतिक बाधाओं की पहचान करना है. ताकि उन बाधाओं को समय रहते हुए दूर किया जा सके.

वैक्सीन का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार
बड़ी संख्या में सरकार के माध्यम से उपलब्ध करायी जाने वाली कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर लॉजिस्टिक मैनजमेंट व कोल्ड चैन मैनेजमेंट को पूरी तरह से दुरूस्त किया जा चुका है. जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. इसे हम लोग इलेक्शन के तर्ज पर लिए हैं, उसी प्रकार से तैयारियां की गई हैं. टीकाकरण की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. फिलहाल ड्राई रन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है.

सभी पंचायतों में बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर
जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स से वैक्सीनेशन हेतु जगह चिन्हित कर प्रतिवेदन की मांग के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है. चिहिन्त जगहों की चिकित्सकों के द्वारा जांच की जाएगी. सभी 142 पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

बक्सरः वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बना ली गयी है. अब इसके वैक्सीनेशन की तैयारी हो रही है. वैक्सीनेशन के समय किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए बिहार के सभी जिलों में ड्राई रन होगा.

8 जनवरी को होगा ड्राई रन
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन के लिए गठित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय कक्ष में की गई है. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा. जिसके लिए जिले के तीन केन्द्रों का चयन किया गया है. जहां पर 25-25 लोगों को वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पहले चरण में 6351 स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन
कोरोना के टीकाकरण के लिए सरकार की तरफ से 2.38 लाख सिरिंज उपलब्ध करायी जाएगी. पहले चरण में 6351 सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों, कर्मियों और आंगनबाड़ी को वैक्सीन दी जाएगी. दूसरे चरण के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन होगा. चिन्हित लोगों को टीका लगाने के लिये 700 टीकाकर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण की प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी और भौतिक बाधाओं की पहचान करना है. ताकि उन बाधाओं को समय रहते हुए दूर किया जा सके.

वैक्सीन का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार
बड़ी संख्या में सरकार के माध्यम से उपलब्ध करायी जाने वाली कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर लॉजिस्टिक मैनजमेंट व कोल्ड चैन मैनेजमेंट को पूरी तरह से दुरूस्त किया जा चुका है. जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है. इसे हम लोग इलेक्शन के तर्ज पर लिए हैं, उसी प्रकार से तैयारियां की गई हैं. टीकाकरण की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. फिलहाल ड्राई रन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है.

सभी पंचायतों में बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर
जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स से वैक्सीनेशन हेतु जगह चिन्हित कर प्रतिवेदन की मांग के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है. चिहिन्त जगहों की चिकित्सकों के द्वारा जांच की जाएगी. सभी 142 पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.