बक्सर: लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों पर चर्चा करने के लिए डीएम अमन समीर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनीधियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी, डुमंराव से जदयू विधायक ददन पहलवान, ब्राह्मपुर से राजद विधायक शंभू यादव के अलावे की पार्टी के जिलाध्यक्ष के आलावे बक्सर जिला पुलिस पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा भी मौजूद रहे.
बधाई की पात्र है जिला प्रशासन की टीम- मुन्ना तिवारी
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से जिला प्रशासन की टीम ने कार्य किया है. उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज में से 45 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस चले गए हैं. जबकि 11 का इलाज चल रहा है. बक्सर देश का पहला जिला होगा. जहां, पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कुशल रणनीति के कारण कोरोना वायरस के चयन को ब्रेक किया जा सका है.
बिहार में कोरोना आंकड़े पर एक नजर
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद आंकड़ा 556 हो गया है. सभी संक्रमित मरीज समस्तीपुर के रोसड़ा में मिले हैं. ये लोग क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे थे. बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 205 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य का रिकवरी रेट 37.47 प्रतिशत है. तीन दिन पहले यह 25 प्रतिशत के आसपास था.
बता दें कि बिहार के किशनगंज में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही किशनगंज बिहार का 33वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. 102 मरीजों के साथ मुंगेर राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. रोहतास में 54, बक्सर में 56, पटना में 45, नालन्दा में 36, सीवान में 32, कैमूर में 32, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 26 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटव मरीज पाए गए है.