ETV Bharat / state

बक्सर DM का दावा- नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ त्योहारों को लेकर भी प्रशासन तैयार - बक्सर में नगर निकाय चुुनाव की तैयारी

बक्सर डीएम अमन समीर ने कहा है कि जिले में नगर निकाय चुनाव के साथ ही पर्व और त्योहार भी एक साथ मनाया जाएगा और इन दोनों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में  नगर निकाय चुनाव भी होगा शांतिपूर्ण
बक्सर में नगर निकाय चुनाव भी होगा शांतिपूर्ण
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:26 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर निकाय चुनाव (Municipality election In Buxar) की हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही दुर्गापूजा और दीवाली जैसे त्योहारों दिन आ गया है. इस लिए जिला प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण मतदान के साथ सही तरीके से त्योहार संपन्न करवाना बड़ी जिम्मेदारी होगी. जिलाधिकारी अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) ने कहा है कि यह काम पूरे तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से होगी. इसके लिए पूरे जिले में तैयारियां काफी जोरों पर है. कहा जा रहा है कि यहां नगर निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान कर दिया गया है. इसके मुताबिक 10 अक्टूबर को चुनाव है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी की पूर्व MLA पूनम देवी की बहू का नगर निकाय चुनाव में निर्विरोध चयन, औपचारिक ऐलान बाकी

नगर निकाय चुनाव के साथ पर्व की तैयारी: जिलाधिकारी अमन समीर (Aman Samir)ने बताया कि नॉमिनेशन के बाद चुनाव में अपने नाम दर्ज कराये कैंडिडेट है. उन सबका नाम तय कर लिया गया है. जिले में ईवीएम की कमीशनिंग की तैयारी की जा रही है. इसके अलवा विधि व्यवस्था पर हमलोग तैयारी कर रहे है. डीएम समीर ने बताया कि हमलोग इलाके में घुमकर फीड बैक ले रहे हैं. उसके अतिरिक्त जितने भी मतदान केंद्र है. उन सारे मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं सत्यापन अधिकारी ने बताया कि विधि व्यस्था के दृष्टि कोण से हमलोग विशेष नजर रखे हैं.

बताया कि एमसीसी का जहां भी सक्रियता है उन जगहों पर भी हमलोग पूरे मुस्तैदी से वहां पर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करवा रहे हैं और मतदान के दिन शहरी एरिया का हमलोग चुनाव कर रहे है जहां पर कुछ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर चार पहिया वाहन पहुंचने की व्यवस्था नहीं है. वहां पर स्पेशल बाइक पेट्रोलियम की व्यवस्था के साथ भेजा जा रहा है.

'इस तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयार है. जिले में दुर्गा पूजा का अभी कार्यक्रम चल रहा है. इसके बाद 9 अक्टूबर को मोहम्मद साहब का जन्मदिन है. इसमें जुलूस निकलने की संभावना है. इसके बाद 12 अक्टूबर को काउंटिंग है. इस दृष्टि कोण से लेकर सभी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं'.- अमन समीर, डीएम बक्सर


गौरतलब है कि बक्सर जिले में दो नगर परिषद बक्सर और डुमरांव है. वहीं तीन नवगठित नगर पंचायत हैं. यहां 10 अक्टूबर को बक्सर नगर परिषद और दो नगर पंचायत चौसा और इटाढ़ी में चुनाव होने हैं. नगर परिषद बक्सर में कुल 42 वार्ड है. मतदान केंद्रों की संख्या 136 है. जिनमें मूल 42 मतदान केंद्र हैं वहीं 94 सहायक मतदान केंद्र है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,14,399 है. जिसमे 60,383 पुरूष मतदाता ,54036 महिला मतदाता और 01 अन्य है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चौसा में कुल 14 वार्ड हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 21 है. जिसमे 14 मूल तो 7 सहायक मतदान केंद्र हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 15028 है, जिसमें से 7886 पुरूष मतदाता ,7141 महिला मतदाता और 1 अन्य है. नगर पंचायत ब्रम्हपुर में कुल वार्डो की संख्या 13 है. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 21 है. जिसमें से 13 मूल मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र है. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 13378 है. जिसमें पुरूष मतदाता 7045 और महिला मतदाताओं की संख्या 6333 है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?

बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर निकाय चुनाव (Municipality election In Buxar) की हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही दुर्गापूजा और दीवाली जैसे त्योहारों दिन आ गया है. इस लिए जिला प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण मतदान के साथ सही तरीके से त्योहार संपन्न करवाना बड़ी जिम्मेदारी होगी. जिलाधिकारी अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) ने कहा है कि यह काम पूरे तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से होगी. इसके लिए पूरे जिले में तैयारियां काफी जोरों पर है. कहा जा रहा है कि यहां नगर निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान कर दिया गया है. इसके मुताबिक 10 अक्टूबर को चुनाव है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी की पूर्व MLA पूनम देवी की बहू का नगर निकाय चुनाव में निर्विरोध चयन, औपचारिक ऐलान बाकी

नगर निकाय चुनाव के साथ पर्व की तैयारी: जिलाधिकारी अमन समीर (Aman Samir)ने बताया कि नॉमिनेशन के बाद चुनाव में अपने नाम दर्ज कराये कैंडिडेट है. उन सबका नाम तय कर लिया गया है. जिले में ईवीएम की कमीशनिंग की तैयारी की जा रही है. इसके अलवा विधि व्यवस्था पर हमलोग तैयारी कर रहे है. डीएम समीर ने बताया कि हमलोग इलाके में घुमकर फीड बैक ले रहे हैं. उसके अतिरिक्त जितने भी मतदान केंद्र है. उन सारे मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं सत्यापन अधिकारी ने बताया कि विधि व्यस्था के दृष्टि कोण से हमलोग विशेष नजर रखे हैं.

बताया कि एमसीसी का जहां भी सक्रियता है उन जगहों पर भी हमलोग पूरे मुस्तैदी से वहां पर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करवा रहे हैं और मतदान के दिन शहरी एरिया का हमलोग चुनाव कर रहे है जहां पर कुछ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर चार पहिया वाहन पहुंचने की व्यवस्था नहीं है. वहां पर स्पेशल बाइक पेट्रोलियम की व्यवस्था के साथ भेजा जा रहा है.

'इस तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयार है. जिले में दुर्गा पूजा का अभी कार्यक्रम चल रहा है. इसके बाद 9 अक्टूबर को मोहम्मद साहब का जन्मदिन है. इसमें जुलूस निकलने की संभावना है. इसके बाद 12 अक्टूबर को काउंटिंग है. इस दृष्टि कोण से लेकर सभी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं'.- अमन समीर, डीएम बक्सर


गौरतलब है कि बक्सर जिले में दो नगर परिषद बक्सर और डुमरांव है. वहीं तीन नवगठित नगर पंचायत हैं. यहां 10 अक्टूबर को बक्सर नगर परिषद और दो नगर पंचायत चौसा और इटाढ़ी में चुनाव होने हैं. नगर परिषद बक्सर में कुल 42 वार्ड है. मतदान केंद्रों की संख्या 136 है. जिनमें मूल 42 मतदान केंद्र हैं वहीं 94 सहायक मतदान केंद्र है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,14,399 है. जिसमे 60,383 पुरूष मतदाता ,54036 महिला मतदाता और 01 अन्य है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चौसा में कुल 14 वार्ड हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 21 है. जिसमे 14 मूल तो 7 सहायक मतदान केंद्र हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 15028 है, जिसमें से 7886 पुरूष मतदाता ,7141 महिला मतदाता और 1 अन्य है. नगर पंचायत ब्रम्हपुर में कुल वार्डो की संख्या 13 है. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 21 है. जिसमें से 13 मूल मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र है. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 13378 है. जिसमें पुरूष मतदाता 7045 और महिला मतदाताओं की संख्या 6333 है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.