बक्सर: धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने एक चार साल के बच्चे की जान बचा ली. बच्चे के गर्दन में जीन्स का बटन फंस गया (Jeans Button Stuck In Neck) था. जिस कारण वह सांस नहीं ले पा रहा था और दर्द से छटपटा रहा था. ये मामला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां चौसा नरबतपुर गांव निवासी मुन्ना सोनार का 4 वर्षीय नाती प्रिंस कुमार खेल-खेल में जीन्स का बड़ा बटन अपने मुंह में गटक (Four Year Kid Swallow Jeans Button) लिया. जीन्स बटन उसके गले में जाकर फंस गया.
यह भी पढ़ें: खेल-खेल में मासूम के गले में अटका सिक्का, दो दिनों से तड़प रही मासूम
PHC के डॉक्टरों ने हाथ खड़े किए: बच्चे के गले में जीन्स का बटन अटकते ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वह दर्द और तकलीफ से कहराने लगे. ऐसे में बच्चे के परिजन पहले खुद ही गले से बटन निकालने का प्रयास किया. जब बच्चे की तकलीफ और बढ़ गई तो वे उसे PHC लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत खराब देख हाथ खड़े कर लिए. जिसके बाद बच्चे को एक निजी अस्पताल आस्था में भर्ती कराया गया. वहां के डॉक्टरों ने बच्चे के गले का एक्स-रे करवाया.
"खेलते वक्त बच्चों पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो ऐसी स्थिति जानलेवा हो सकती है. परिजन बच्चें को सही समय पर लेकर हमारे पास पहुंचे. सफलतापूर्वक गले से जीन्स का बटन निकाल लिया गया. साथ ही बच्चा गरीब परिवार से था, इसलिए इसके कोई शुल्क भी नहीं लिया गया" -डॉक्टर वीके शर्मा, आस्था हॉस्पिटल
बिना फीस लिए निजी अस्पताल में इलाज : एक्स-रे से बच्चे के गले में फंसा बटन की स्थिति का पता चलते ही डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. करीब दो घंटे मशक्कत के बाद डॉक्टरों को सफलता मिली और गले में फंसा बटन को निकाल लिया गया. बच्चे के ठीक होते ही परिजनों ने राहत की सांस ली. साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टर्स को धन्यवाद कहा. अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के इलाज के लिए कोई फीस नहीं ली है. प्रबंधन का कहना है कि मरीज गरीब परिवार से थे.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में प्रसाद खाने से 17 लोग बीमार, सदर अस्पताल में जमीन पर लिटाकर हुआ इलाज