बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत (boy dies due to electrocution in Buxar) हो गयी. बताया जाता है कि वह शौच के लिए गया था. मृतक का नाम अंकित बताया जाता है. उसकी उम्र करीब 12 वर्ष थी. उसके पिता का नाम जय प्रकाश पांडेय है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ेंः Murder In Buxar: शराब तस्करी के आरोपी की गर्दन काटकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
"मामले में यूडी केस दर्ज किया गया. सब्जी की खेती करने वाले किसानों के द्वारा सिचाई के लिए मोटर लगया गया था. गलती से बच्चा उसके सम्पर्क में आ गया जिससे यह घटना घटी. परिजनों के द्वारा किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी"- संजीव कुमार, सिकरौल थाना प्रभारी
तार के संपर्क में आयाः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार किशोर घर से शौच करने के लिए खेत में जा रहा था. तभी ट्यूबेल के लिए किसान के द्वारा जो बिजली का तार लाया गया था उसी के सम्पर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि किसानों के बोरिंग तक बिजली के खम्भे नहीं होने के कारण बांस एवं लकड़ी के डंडे के सहारे तार लाकर सिंचाई की जाती है. इस कारण से पहले भी कई दुःखद घटना हुई है.
यूडी केस दर्जः घटना की पुष्टि करते हुए सिकरौल थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि, मामले में यूडी केस दर्ज किया गया. सब्जी की खेती करने वाले किसानों के द्वारा सिचाई के लिए मोटर लगया गया था. गलती से बच्चा उसके सम्पर्क में आ गया जिससे यह घटना घटी. परिजनों के द्वारा किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.