बक्सरः जिले में 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन विभाग के पदाधिकारियों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह और राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला के अलावा परिवहन विभाग के पदाधिकारियों से लेकर आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन
इस दौरान राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है. लेकिन बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे, जन जागरूकता अभियान के कारण इस तरह की घटनाओं में 4% की गिरावट आई है.
रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
वहीं, जिला अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जन जागरूकता अभियान को लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से जिले में कई कार्यक्रम कराए गए हैं. जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है. अधिकांश लोग अब हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट बांधकर वाहन चला रहे है. इस अभियान को और बेहतर बनाने की गुंजाइश देखी जा रही है.
परिवहन विभाग की ओर से कराए गए कई कार्यक्रम
गौरतलब है कि बक्सर जिला में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ,सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले से ही जिला प्रशासन की ओर से बक्सर जिला के सभी प्रखंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया था. जिसका परिणाम है कि अधिकांश लोग यातायात नियम का पालन करना शुरू कर दिए हैं.