ETV Bharat / state

Buxar News: मंत्री अश्विनी चौबे की पहले पर BJP बेचेगी 80 रुपये प्रति किलो टमाटर, कांग्रेस MLA बोले- 'पेट्रोल और दाल भी बेचें' - tomatoes at rate of Rupees 80 per kg in Buxar

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 18 जुलाई को कार्यकर्ताओं के साथ बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट गोलंबर पर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी कर जानकारी दी. कांग्रेस विधायक ने तंज कसते हुए कहा-बक्सर के लिए सुखद खबर.

अश्विनी कुमार चौबे टमाटर बेचेंगे
अश्विनी कुमार चौबे टमाटर बेचेंगे
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:07 PM IST

संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

बक्सर: भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 18 जुलाई को 80 प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कैंपेनिंग चलाया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि बीजेपी नेताओं के द्वारा लगाए जाने वाले दुकान से अधिक से अधिक संख्या में आकर टमाटर की खरीदारी करें.

इसे भी पढ़ेंः Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

कांग्रेस ने कसा तंज: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने का पोस्टर जारी करने पर, सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि, बक्सर के लिए खुशी की बात है कि कल लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. जहां टमाटर 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है अब लोग उसे 80 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री जी को और स्टॉल लगाना चाहिए जहां सस्ते दर पर अरहर का दाल, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, की कीमत कम करके जिले वासियों को देना चाहिए.

"भारतीय जनता पार्टी के राज में कभी प्याज अनार बन जाता है तो कभी टमाटर सेब को भी पीछे छोड़ देता है. ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए इस तरह का अनाप-शनाप कार्य कर रहे हैं."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

सरकार को ट्रोल करने में लगे हैं लोगः गौरतलब है कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर की आसमान छूती कीमत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के रील्स बनाकर सरकार को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. जिस जिले में जनवरी से लेकर मई तक किसानों के खेतों में उपजे टमाटर को 5 रुपये किलो खरीददार नहीं मिलता था, आज उस जिले में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो की दर खरीदने के लिए लोग मजबूर हैं.

संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

बक्सर: भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 18 जुलाई को 80 प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कैंपेनिंग चलाया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि बीजेपी नेताओं के द्वारा लगाए जाने वाले दुकान से अधिक से अधिक संख्या में आकर टमाटर की खरीदारी करें.

इसे भी पढ़ेंः Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

कांग्रेस ने कसा तंज: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने का पोस्टर जारी करने पर, सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि, बक्सर के लिए खुशी की बात है कि कल लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. जहां टमाटर 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है अब लोग उसे 80 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री जी को और स्टॉल लगाना चाहिए जहां सस्ते दर पर अरहर का दाल, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, की कीमत कम करके जिले वासियों को देना चाहिए.

"भारतीय जनता पार्टी के राज में कभी प्याज अनार बन जाता है तो कभी टमाटर सेब को भी पीछे छोड़ देता है. ऐसा लग रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए इस तरह का अनाप-शनाप कार्य कर रहे हैं."- संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

सरकार को ट्रोल करने में लगे हैं लोगः गौरतलब है कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर की आसमान छूती कीमत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के रील्स बनाकर सरकार को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. जिस जिले में जनवरी से लेकर मई तक किसानों के खेतों में उपजे टमाटर को 5 रुपये किलो खरीददार नहीं मिलता था, आज उस जिले में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो की दर खरीदने के लिए लोग मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.