बक्सर: बिहार के बक्सर में नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में अलाव तापने के दौरान गोली फटने से भाजपा नेता जख्मी हो गए. दरअसल आसपास के लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे. उसी दौरान आग के अंदर पड़ी बन्दूक की एक गोली में ब्लास्ट हो गया. गोली में ब्लास्ट होने से चारों तरफ भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता को अस्पताल पहुचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया.
बक्सर में गोली ब्लास्ट: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. घायल भाजपा नेता की पहचान रतन राउत के रूप में हुई है. वह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि ठंड से राहत पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वह भी केसठ बाज़ार में अलाव ताप रहे थे. इसके बाद एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुए. एक गोली उनके पैर से टकराई और उनकी पैंट में आग लग गई.
अलाव ताप से भाजपा नेता के पैर में लगी गोली: उन्होंने किसी तरह आग बुझाया लेकिन इसके बाद भी पैर में दर्द हो रहा था. देखा तो यह जख्म गोली से हुआ था. इसी बीच आग में एक दूसरा विस्फोट भी हुआ. आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पैर में लगी गोली:भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रतन रावत ने बताया कि "ठंड से राहत पाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान एक के बाद एक दो विस्फोट हुआ. एक मेरे पैर से टकराया और मेरे पैंट में आग पकड़ ली. जब दर्द होने लगा तो देखा कि गोली लगी है. गोली कहा से आई अलाव में मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है."
"ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अलाव में गोली किसने रखी थी और वह गोली कहां से आई."- अफाख अख्तर अंसारी, डुमराव एसडीपीओ
ये भी पढ़ें
Buxar Crime : पिस्टल मुंह में सटाकर मारी गोली, एक की मौत, दूसरे के पैर में लगी
Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या