ETV Bharat / state

बक्सर: पप्पू यादव पर भड़की BJP, कहा- हर तरफ कोरोना फैलाकर गए JAP प्रमुख

बक्सर के बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने पप्पू यादव के दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद अपने क्षेत्र की जनता को बाढ़ के विपदा में छोड़कर चुनावी लाभ लेने के लिए दूसरे जिलों में जनसभा कर रहे हैं.

buxar
buxar
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:45 AM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसके उल्लंघन पर पुलिस एक्शन भी ले रही है. दो दिन पहले डुमराव अनुमंडल अंतर्गत चक्की गांव में जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जनसभा को भी संबोधित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन मानते हुए पप्पू यादव समेत 218 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद बीजेपी नेता बक्सर पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

स्थानीय बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को बाढ़ की विपदा में छोड़कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे भली भांति समझ रही है. इस कोरोना काल में लोग जब दूसरे क्षेत्र में दिखाई रहे हैं तो उसका मकसद क्या है ? बीजेपी नेता ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ना जाने वो कितने लोगों को कोरोना संक्रमित कर वापस गए हैं. उन्होंने पप्पू यादव पर बक्सर पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज करने पर प्रशंसा की है. ऐसे लोगों को तो गिरफ्तार करके कर लेना चाहिए जो अपने फायदे के लिए मानव समाज को संकट में डाल रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्टंट हीरो बन रहे पप्पू यादव

बता दें कि जाप संरक्षक पप्पू यादव के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के मामले में बक्सर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई पर बीजेपी और जेडीयू के नेता सराहना कर रहे हैं. एनडीए नेताओं ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग विपदा के समय स्टंट कर हीरो बनने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनको यह पता होना चाहिए कि नाखून काटकर कोई शहीद नहीं कहला सकता.

बक्सर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसके उल्लंघन पर पुलिस एक्शन भी ले रही है. दो दिन पहले डुमराव अनुमंडल अंतर्गत चक्की गांव में जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जनसभा को भी संबोधित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन मानते हुए पप्पू यादव समेत 218 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद बीजेपी नेता बक्सर पुलिस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

स्थानीय बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को बाढ़ की विपदा में छोड़कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसे भली भांति समझ रही है. इस कोरोना काल में लोग जब दूसरे क्षेत्र में दिखाई रहे हैं तो उसका मकसद क्या है ? बीजेपी नेता ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ना जाने वो कितने लोगों को कोरोना संक्रमित कर वापस गए हैं. उन्होंने पप्पू यादव पर बक्सर पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज करने पर प्रशंसा की है. ऐसे लोगों को तो गिरफ्तार करके कर लेना चाहिए जो अपने फायदे के लिए मानव समाज को संकट में डाल रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्टंट हीरो बन रहे पप्पू यादव

बता दें कि जाप संरक्षक पप्पू यादव के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के मामले में बक्सर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई पर बीजेपी और जेडीयू के नेता सराहना कर रहे हैं. एनडीए नेताओं ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग विपदा के समय स्टंट कर हीरो बनने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनको यह पता होना चाहिए कि नाखून काटकर कोई शहीद नहीं कहला सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.