ETV Bharat / state

क्वारंटीन सेंटर विरोध मामले पर BJP जिलाध्यक्ष की सफाई- 'हमने नहीं जनता ने जताई थी आपत्ति' - बिहार में लॉकडाउन

क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर चौतरफा घिरी नजर आ रही हैं. आरजेडी के साथ सहयोगी दल जेडीयू के भी हमलावर हो जाने पर उन्होंने सफाई दी है.

माधुरी कुंवर, जिलाध्यक्ष बीजेपी
माधुरी कुंवर, जिलाध्यक्ष बीजेपी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:48 AM IST

बक्सर: शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने विपक्षी दलों के आरोपों पर सफाई दी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा है कि क्वारंटीन सेंटर का विरोध भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बल्कि बक्सर की जनता ने किया था. उन्होंने कहा है कि अगर शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनेगा तो इस महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाएगा.

दरअसल, डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में अब तक कोरोना के 40 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख जिला प्रशासन की ओर से क्वारंटीन सेंटर बनाए जा रहे हैं. शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद सहयोगी पार्टी जदयू और विपक्षी पार्टी राजद ने उन पर निशाना साधा था.

buxar
अमन समीर, बक्सर जिलाधिकारी

जिला प्रशासन खोज रहा है विकल्प- डीएम
क्वारंटीन सेंटर पर लागातर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिले में क्वारंटीन सेंटरों के निर्माण के लिए जगह की कमी नहीं है. जिस जगह को लेकर विरोध है, वह केवल आकस्मिक आपदा के लिए चिन्हित की गई थी. जिला प्रशासन लगातार अल्टरनेट जगहों पर विचार कर रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज कराया FIR
बता दें कि शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाने का बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विरोध किया था. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. जिसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर समेत 100 लोगों पर जिला प्रशासन ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. वहीं, बक्सर जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया.

बक्सर: शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने विपक्षी दलों के आरोपों पर सफाई दी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने कहा है कि क्वारंटीन सेंटर का विरोध भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बल्कि बक्सर की जनता ने किया था. उन्होंने कहा है कि अगर शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनेगा तो इस महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ जाएगा.

दरअसल, डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में अब तक कोरोना के 40 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख जिला प्रशासन की ओर से क्वारंटीन सेंटर बनाए जा रहे हैं. शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद सहयोगी पार्टी जदयू और विपक्षी पार्टी राजद ने उन पर निशाना साधा था.

buxar
अमन समीर, बक्सर जिलाधिकारी

जिला प्रशासन खोज रहा है विकल्प- डीएम
क्वारंटीन सेंटर पर लागातर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिले में क्वारंटीन सेंटरों के निर्माण के लिए जगह की कमी नहीं है. जिस जगह को लेकर विरोध है, वह केवल आकस्मिक आपदा के लिए चिन्हित की गई थी. जिला प्रशासन लगातार अल्टरनेट जगहों पर विचार कर रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज कराया FIR
बता दें कि शहर के अंदर क्वारंटीन सेंटर बनाने का बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विरोध किया था. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. जिसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर समेत 100 लोगों पर जिला प्रशासन ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. वहीं, बक्सर जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.