ETV Bharat / state

बक्सर गैंगरेप मामला: JDU-BJP में जुबानी जंग, कार्रवाई में देरी के लिए एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार - JDU attacks Ashwini Choubey

बक्सर में अपहरण के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा के बयान से सियासी संग्राम छिड़ गया है. जेडीयू नेता के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू पर बीजेपी का पलटवार
जेडीयू पर बीजेपी का पलटवार
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:34 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में रेलवे स्टेशन से महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने मामले को लेकर बिना नाम लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री के दबाव में दुष्कर्म के आरोपियों पर बक्सर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं भगवान सिंह कुशवाहा के इसी बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ेः बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक, आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : JDU

'अश्विनी चौबे के दबाव में पुलिस': भगवान सिंह कुशवाहा जेडीयू के प्रतिरोध मार्च में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. यहां मीडिया ने उनसे पूछा कि सुशासन की सरकार में गैंगरेप पीड़िता का 48 घण्टे बाद भी बक्सर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. इस पर उन्होंने कहा कि कौन है रेप करने वाला और क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है. इस बात का भी पता मीडिया को लगाना चाहिए. भारत सरकार ने बिहार के दो बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे को बिहार के विधि व्यवस्था को खराब करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों नेताओं का एक ही काम है, अपराधियों को पुलिस से बचाना और दंगा कराना. उन्होंने कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दबाव में स्थानीय पुलिस रेप के आरोपियो पर करवाई नहीं कर पा रही है. बेगूसराय की तरह बक्सर में भी बीजेपी बेनकाब न हो जाये, जिसके कारण बीजेपी सांसद ने पुलिस पर दबाव बनाकर एफआईआर दर्ज नहीं होने दिया है.

''केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दबाव में रेप के आरोपियों पर बक्सर पुलिस कार्रवाई नही कर रही है. दो बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे को बिहार के विधि व्यवस्था को खराब करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों नेताओं का एक ही काम है, अपराधियों को पुलिस से बचाना और दंगा कराना'' -भगवान सिंह कुशवाहा, जेडीयू नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार

बीजेपी का जेडीयू पर पलटवारः जेडीयू जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा बयान पर बीजेपी नेताओं ने चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने जेडीयू नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक का चरित्र कैसा है, यह पूरे बिहार के लोग जानते हैं. अपनी नकामी को छुपाने के लिए जेडीयू के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जेडीयू के पूर्व मंत्री विक्षिप्त हो गए है. आज जो बिहार में सरकार चल रही है. इसमें 60 प्रतिशत से अधिक मंत्री और विधायक पर कई मामले दर्ज हैं.अगर नाम लेना शुरू कर दूं तो फिर बवाल मच जाएगा. बक्सर की पुलिस का रिमोट कंट्रोल नीतीश कुमार के हाथ में है, न कि नरेंद्र मोदी के.

सीमा विवाद के कारण नहीं एफआईआर में देरी: 25 सितंबर को बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर से तीन अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर उसके साथ धान के खेत में पूरी रात गैंग रेप किया. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेल गुमटी के समीप छोड़कर फरार हो गए. महिला किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां भिखारियों ने इंसानियत दिखाते हुए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के 48 घण्टे बाद एसपी के निर्देश पर एक साथ तीन थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया है. उसके बाद भी सीमा विवाद को लेकर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई सीमा विवाद नहीं है. तीन थाने की पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

''जेडीयू नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पूर्व मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक का चरित्र को बिहार की जनता ठीक से जानती है. बक्सर पुलिस का रिमोट कंट्रोल नीतीश कुमार के पास है तो कैसे बीजेपी के सांसद दबाव बना सकते है'' -माधुरी कुंवर, बीजेपी जिलाध्यक्ष

बक्सरः बिहार के बक्सर में रेलवे स्टेशन से महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने मामले को लेकर बिना नाम लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री के दबाव में दुष्कर्म के आरोपियों पर बक्सर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं भगवान सिंह कुशवाहा के इसी बयान पर बीजेपी जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ेः बक्सर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक, आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : JDU

'अश्विनी चौबे के दबाव में पुलिस': भगवान सिंह कुशवाहा जेडीयू के प्रतिरोध मार्च में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे थे. यहां मीडिया ने उनसे पूछा कि सुशासन की सरकार में गैंगरेप पीड़िता का 48 घण्टे बाद भी बक्सर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. इस पर उन्होंने कहा कि कौन है रेप करने वाला और क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है. इस बात का भी पता मीडिया को लगाना चाहिए. भारत सरकार ने बिहार के दो बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे को बिहार के विधि व्यवस्था को खराब करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों नेताओं का एक ही काम है, अपराधियों को पुलिस से बचाना और दंगा कराना. उन्होंने कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दबाव में स्थानीय पुलिस रेप के आरोपियो पर करवाई नहीं कर पा रही है. बेगूसराय की तरह बक्सर में भी बीजेपी बेनकाब न हो जाये, जिसके कारण बीजेपी सांसद ने पुलिस पर दबाव बनाकर एफआईआर दर्ज नहीं होने दिया है.

''केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दबाव में रेप के आरोपियों पर बक्सर पुलिस कार्रवाई नही कर रही है. दो बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे को बिहार के विधि व्यवस्था को खराब करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों नेताओं का एक ही काम है, अपराधियों को पुलिस से बचाना और दंगा कराना'' -भगवान सिंह कुशवाहा, जेडीयू नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार

बीजेपी का जेडीयू पर पलटवारः जेडीयू जेडीयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा बयान पर बीजेपी नेताओं ने चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर ने जेडीयू नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक का चरित्र कैसा है, यह पूरे बिहार के लोग जानते हैं. अपनी नकामी को छुपाने के लिए जेडीयू के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जेडीयू के पूर्व मंत्री विक्षिप्त हो गए है. आज जो बिहार में सरकार चल रही है. इसमें 60 प्रतिशत से अधिक मंत्री और विधायक पर कई मामले दर्ज हैं.अगर नाम लेना शुरू कर दूं तो फिर बवाल मच जाएगा. बक्सर की पुलिस का रिमोट कंट्रोल नीतीश कुमार के हाथ में है, न कि नरेंद्र मोदी के.

सीमा विवाद के कारण नहीं एफआईआर में देरी: 25 सितंबर को बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर से तीन अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर उसके साथ धान के खेत में पूरी रात गैंग रेप किया. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेल गुमटी के समीप छोड़कर फरार हो गए. महिला किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंची. वहां भिखारियों ने इंसानियत दिखाते हुए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के 48 घण्टे बाद एसपी के निर्देश पर एक साथ तीन थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया है. उसके बाद भी सीमा विवाद को लेकर अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई सीमा विवाद नहीं है. तीन थाने की पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

''जेडीयू नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पूर्व मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक का चरित्र को बिहार की जनता ठीक से जानती है. बक्सर पुलिस का रिमोट कंट्रोल नीतीश कुमार के पास है तो कैसे बीजेपी के सांसद दबाव बना सकते है'' -माधुरी कुंवर, बीजेपी जिलाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.