बक्सर: बिहार के बक्सर में स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रबंधन आरपीएफ और मेडिकल टीम के प्रयास से श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने जुड़वा बच्चों जन्म दिया जिसके के बाद ट्रेन के एसी कोच में बच्चियों की किलकारी गूंजती रही. इस दौरान ट्रेन को स्टेशन पर 35 मिनट के लिए रोक कर रखा गया. साथ ही पीछे से आ रही दो एक्सप्रेस ट्रेन को भी जहां-तहां खड़ा किया गया. वहीं ट्रेन खुलने के बाद रेल प्रशासन ने चैन की सांस ली.
पढ़ें-Delivery In Train: चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी महिला, किन्नरों ने कराई डिलीवरी
जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म: मिली जानकारी के अनुसार पटना के घुसवारी की रहने वाली बुधनी देवी का प्रसव का अंतिम माह चल रहा था. जो पति रामराज चौहान के साथ लखनऊ से पटना के लिए सामान्य टिकट पर ट्रेन में यात्रा कर रही थी. सुबह 5 बजे के आस-पास ट्रेन जमानिया स्टेशन पर पहुंचा तो उक्त महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. दिलदारनगर स्टेशन पर इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के साथ रेल प्रशासन और रेल कर्मी पूरी एक्टिव हो गए. पहले महिला को बी-1 एसी कोच में ले जाया गया और महिला को तसल्ली दी गई.
बक्सर में मेडिकल टीम ने कराई डिलीवरी: ट्रेन में मौजूद कुछ महिला यात्रियों को भी इसकी जानकारी दी गई. दिलदारनगर स्टेशन प्रबंधक द्वारा बक्सर को सूचना दी गई. उसके बाद रेल मेडिकल टीम पहले से वहां मौजूद थे. स्टेशन पर ट्रेन के आते ही मेडिकल टीम महिला के प्रसव में लग गई. इस दौरान बुधनी देवी को जुड़वा संतान हुई. इस जन्मी बच्चियों की किलकारी ट्रेन के कोच में गूंजने लगी. यात्रियों समेत रेल प्रशासन और महिला के परिजन ने काफी सुकून महसूस किया.
क्या बोले आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ?: आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया दिलदार नगर से मिली सूचना के बाद बक्सर स्टेशन पर अफरा-तफरी के माहौल में मेडिकल टीम पहुंच गई थी. इस दौरान 5.24 में बक्सर स्टेशन पहुंची ट्रेन को सभी कार्य पूरे होने के बाद 6.00 बजे स्टेशन से प्रस्थान कराया गया. 36 मिनट स्टेशन पर 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. वहीं आउटर सिंगल पर 12141 डाउन लोकमान्य टर्मिनल 10 मिनट और चौसा स्टेशन पर 09413 डाउन अहमदाबाद समस्तीपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 10 मिनट खड़ा रखा गया.
"दिलदार नगर से मिली सूचना के बाद बक्सर स्टेशन पर अफरा-तफरी के माहौल में मेडिकल टीम पहुंच गई थी. इस दौरान 5.24 में बक्सर स्टेशन पहुंची ट्रेन को सभी कार्य पूरे होने के बाद 6.00 बजे स्टेशन से प्रस्थान कराया गया. 36 मिनट स्टेशन पर 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही."-आरपीएफ पोस्ट प्रभारी