ETV Bharat / state

बक्सर में बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

बक्सर में बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग (Buxar News) बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. 25 जिलों के 160 महिला पुरूष दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बक्सर पहली बार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है.

बक्सर में स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
बक्सर में स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:04 PM IST

बक्सर: बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का आज विधिवत शुभारंभ इंडोर स्टेडियम बक्सर (Senior Ranking Badminton Tournament 2022) में जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसका फाइनल 11 अगस्त को होगा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद ने उपस्थित सभी अतिथियों और राज्य के विभिन्न जिलों से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया.

बक्सर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार: आपको बता दें कि बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है, इसको लेकर आयोजकों सहित स्थानीय खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने आयोजकों से खास बातचीत की, जिसमें जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 25 जिलों से आए करीब 160 महिला और पुरूष दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में जिलाधिकारी का विशेष योगदान है. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि 'बक्सर जिला में इस टूर्नामेंट के आयोजन से यहां के बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी. हमलोग चाहते हैं कि यहां के बच्चे बाहर में होने वाले हर टूर्नामेंट में सफलता हासिल करें'.

इसे पढ़ें: बैडमिंटन : पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, सिंगापुर ओपन का खिताब जीता

टूर्नामेंट के समन्वयक दिनेश जायसवाल ने बक्सर में बैडमिंटन (Bihar State Senior Ranking Badminton) के इतिहास के बारे बात करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि सबसे पहले फरवरी 1975 में बैडमिंटन खेलने के प्रति बक्सर में प्रयास शुरू की गई. हालांकि उस समय साधन का बेहद अभाव था। रेलवे कॉलोनी में खेलने के लिए जाना पड़ता था. बाद में जब नगर भवन अस्तित्व में आया तो वहां कुछ स्थिति में सुधार हुई, किंतु नगर भवन में परेशानियों ने पीछा नहीं छोड़ा और जब यह इंडोर स्टेडियम बना तब जाकर खेलने की सुविधा अच्छी हुई.

बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन :आज करीब 200 बच्चे प्रतिदिन प्रैक्टिस कर रहें हैं. लोगों में बैडमिंटन के प्रति रुझान बढ़ी है. अब जबकि यह टूर्नामेंट हो रही है. इसमें जिलाधिकारी का विशेष योगदान है. डीएम ने एक और इंडोर स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने खेल पदाधिकारी को जल्दी ही इसका डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही चाहिए है कि बक्सर के बच्चे अब खेल में आगे होंगे।

इसे पढ़ें: दरभंगा में पहली बार बिहार स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन


बक्सर जिला में बैडमिंटन जैसे खेल के प्रति समर्पित डॉ सी एम सिंह, नंदलाल जायसवाल, राकेश कुमार सिंह, विनय कांत, प्रवीण एवं अन्य सदस्यों के साथ इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में केजीबीडी के समन्वय दिनेश कुमार जायसवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया, उन्होंने विशेष रूप से जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे पदाधिकारी की वजह से ही बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सका है.

बक्सर: बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का आज विधिवत शुभारंभ इंडोर स्टेडियम बक्सर (Senior Ranking Badminton Tournament 2022) में जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसका फाइनल 11 अगस्त को होगा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद ने उपस्थित सभी अतिथियों और राज्य के विभिन्न जिलों से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया.

बक्सर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार: आपको बता दें कि बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है, इसको लेकर आयोजकों सहित स्थानीय खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने आयोजकों से खास बातचीत की, जिसमें जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 25 जिलों से आए करीब 160 महिला और पुरूष दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में जिलाधिकारी का विशेष योगदान है. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि 'बक्सर जिला में इस टूर्नामेंट के आयोजन से यहां के बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी. हमलोग चाहते हैं कि यहां के बच्चे बाहर में होने वाले हर टूर्नामेंट में सफलता हासिल करें'.

इसे पढ़ें: बैडमिंटन : पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, सिंगापुर ओपन का खिताब जीता

टूर्नामेंट के समन्वयक दिनेश जायसवाल ने बक्सर में बैडमिंटन (Bihar State Senior Ranking Badminton) के इतिहास के बारे बात करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि सबसे पहले फरवरी 1975 में बैडमिंटन खेलने के प्रति बक्सर में प्रयास शुरू की गई. हालांकि उस समय साधन का बेहद अभाव था। रेलवे कॉलोनी में खेलने के लिए जाना पड़ता था. बाद में जब नगर भवन अस्तित्व में आया तो वहां कुछ स्थिति में सुधार हुई, किंतु नगर भवन में परेशानियों ने पीछा नहीं छोड़ा और जब यह इंडोर स्टेडियम बना तब जाकर खेलने की सुविधा अच्छी हुई.

बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन :आज करीब 200 बच्चे प्रतिदिन प्रैक्टिस कर रहें हैं. लोगों में बैडमिंटन के प्रति रुझान बढ़ी है. अब जबकि यह टूर्नामेंट हो रही है. इसमें जिलाधिकारी का विशेष योगदान है. डीएम ने एक और इंडोर स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने खेल पदाधिकारी को जल्दी ही इसका डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही चाहिए है कि बक्सर के बच्चे अब खेल में आगे होंगे।

इसे पढ़ें: दरभंगा में पहली बार बिहार स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन


बक्सर जिला में बैडमिंटन जैसे खेल के प्रति समर्पित डॉ सी एम सिंह, नंदलाल जायसवाल, राकेश कुमार सिंह, विनय कांत, प्रवीण एवं अन्य सदस्यों के साथ इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में केजीबीडी के समन्वय दिनेश कुमार जायसवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया, उन्होंने विशेष रूप से जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे पदाधिकारी की वजह से ही बक्सर जिले में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.