बक्सर: रालोसपा द्वारा बुलाए गए बिहार का असर देखने को मिल रहा है. बक्सर में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दी. आरपीएफ और जीआरपी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.
बक्सर में रालोसपा के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लेकर सुबह तीन बजे ही स्टेशन पर पहुंच गए. 3.15 बजे डाउन अमृतसर एक्स्प्रेस पहुंची तो उसे रोक दिया. उसके बाद 3.27 बजे जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस पहुंची उसको भी रोक जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण दिल्ली हावड़ा रेल लाइन एक घंटे के लिए बाधित हो गया. हालाकि उसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप शुरू हुआ.
इसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना पड़ा. उन्हें डर सता रहा था कहीं यह प्रदर्शन ज्यादा देर तक ना हो. ऐसी परिस्थिति में असुविधा होना लाजमी था. बता दें कि गत शनिवार को पटना में रालोसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए हमले को लेकर बंद बुलाया गया है. इस बंद का पूरे विपक्ष ने समर्थन किया है.