बक्सर: 17 नवंबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 32 घाट हैं. जहां वॉल पेंटिंग कर बक्सर के पौराणिक और धार्मिक महत्व को बताने के साथ स्वच्छता का संदेश देने की एक बड़ी कोशिश की गई है. ये पेंटिंग काफी सुर्खियां बटौर रहीं है.
नहाए खाय के साथ कल से शुरू हो जाएगा महापर्व: कल यानि शुक्रवार से नहाए खाय के साथ शुरू हो रहे महापर्व में लाखों छठ व्रती उत्तरायणी गंगा की तट पर 19 नवम्बर को आएंगे. जिसको देखते हुए पर्याप्त मात्रा में गंगा घाटों पर चेंजिंग रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे के अलावे 200 मजिस्ट्रेट, 450 सुरक्षा के जवान 35 वोट पर गोताखोर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावे ड्रोन कैमरे से निगरानी के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण: जिलाधिकारी से लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी खुद गंगा घाटों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे है. छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखते हुए छठ घाटों का आकर्षक बनाया जा रहा है. छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो उसके लिए पहुंच पथ को बेहतर बनाया जा रहा है.
"छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो उसको देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है.लाखों की संख्या में छठ व्रती गंगा तट पर आते हैं. जिनकी सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 200 मजिस्ट्रेट, के अलावे 400 से अधिक सुरक्षा के जवानों, गोताखोरों, मेडिकल की टीम, आपदा प्रबंधन की टीम, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, वाच टावर भी बनाये गये हैं." - अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी
नगर परिषद बना रहा है आकर्षक सेल्फी पॉइंट: नगर परिसर के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि छठ पूजा को लेकर घाट पर वॉल पेंटिंग से स्वच्छता के संदेश के साथ ही साथ गंगा नदी के अंदर से लेकर हर महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं. जिससे लोग वहां खड़े होकर अपनी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सके.
ये भी पढ़ें:
नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी धूमधाम से मनेगा पर्व