बक्सर: पांच दिवसीय विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का आज समापन हो गया. समापन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने श्रद्धालुओं के साथ शहर के नाथ बाबा घाट पर लिट्टी चोखा का प्रसाद तैयार किया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कई घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे विशालतम भगवान श्रीराम की प्रतिमा बक्सर में स्थापित की जाएगी.
'बक्सर को इको ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा. इको ग्राम में विशाल यज्ञशाला बनेगी, जहां वेद मन्त्रों की ध्वनि गूंजेगी. बक्सर प्राचीन काल में भी विश्वविद्यालय के रूप में प्रसिद्ध था, जिसके कुलपति महर्षि विश्वामित्र थे. वह गरिमा बक्सर को फिर से प्राप्त हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री
पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का समापन
गौरतलब है कि 5 दिसंबर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के पहले दिन श्रद्धालुओं के जत्थे ने अहिरौली में पहुंचकर माता अहिल्या के आश्रम में दीप जलाया और पुआ पकवान का प्रसाद तैयार कर ग्रहण किया. अपने दूसरे पड़ाव में श्रद्धालुओं का जत्था नारद मुनि के आश्रम नदांव में पहुंचा जहां खिचड़ी और बजका, पकौड़ी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद तीसरे पड़ाव में भार्गव ऋषि का आश्रम भभुवर में दही चूड़ा.
श्रद्धालुओं के जत्थे ने चौथे पड़ाव में उद्दालक ऋषि का आश्रम उनवास में सत्तू और मूली खाने के बाद आज पांचवें और अंतिम दिन बक्सर में उत्तरायणी गंगा में स्नान करने के बाद चरित्र वन में लिट्टी चोखा का प्रसाद तैयार कर ग्रहण करने के साथ ही इस यात्रा को समाप्त किया.