बक्सर: अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में आज हिंसा और अपराध की राजनीति हो रही है. आए दिन हत्या और बलात्कार के मामले देखने को मिल रहे हैं. 24 किलोमीटर दूर डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक बैठे थे और इधर पुलिस के जवान चिल्ला कर भाग रहे थे, मार खा रहे थे. गोलियां चली, लोग मारे गए, यही जंगलराज है. बिहार को जंगलराज से युवा खिलाड़ी ही बचा सकते हैं. महागठबंधन बनने से पहले ही मैंने कहा था जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, वैसा ही हुआ. नीतीश कुमार समस्या कुमार बन गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव को सीएम का दायित्व सौंपेंगे. लेकिन अब पीछे भाग रहे हैं.
पढ़ें- Tejashwi Yadav : 'किसी जल्दबाजी में नहीं हूं', मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव
'तेजस्वी को सीएम बनाने का दिखाया सब्जबाग': एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में चल रहे सियासी खेल पर कसा तंज कहा एक बार फिर कुर्सी कुमार पलटी मार रहे हैं. तेजस्वी को सीएम बनाने का सपना दिखाया लेकिन पूरा नहीं किया. सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 100 पर लाना आसान नहीं. बीजेपी शेर नहीं सवा शेर है. 2024 में आपका नामोनिशान मिट जाएगा.
बोले अश्विनी चौबे- 'बिहार में जंगलराज': दरअसल बक्सर में स्वास्थ्य महाकुम्भ के बाद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं अंतरास्ट्रीय निशानेबाज सह बीजेपी के जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने आईटीआई फील्ड में सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन किया.। इस दौरान स्थानीय सांसद ने खेल ही खेल में बिहार में चल रही राजनीति पर जमकर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार के राजनेताओ को इन खिलाड़ियो से सीखने की जरूरत है, जो स्वार्थ के लिए पाला नहीं बदलते हैं बल्कि अपनी टीम के लिए खेलते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सह बीजेपी के जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने खेल व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. वहीं अश्विनी चौबे ने पटना सिटी के जेठूली गोलीकांड को लेकर बिहार सरकार खासकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
"यही तो है वह जंगलराज जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी बैठते हैं. वहां अपराधी दिनदहाड़े ट्रिपल हत्या करके पुलिस को भगा देते हैं और सरकार मूकदर्शक बनकर सब कुछ देखती रह जाती है."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
"प्रदेश की 12 करोड़ आबादी है और वहां के मुट्ठी भर खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बिहार में ना तो खेलने के लिए खेल मैदान है और ना ही खिलाड़ियों के लिए संसाधन है. हमारी पूरी कोशिश है कि सदन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाकर इन खिलाड़ियों के लिए संसाधनों के साथ ही साथ बेहतर खेल मैदान उपलब्ध कराए."-श्रेयसी सिंह, बीजेपी जमुई विधायक