बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक संन्यास लेकर मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराना चाहिए. भारत सरकार और बिहार सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी.
'लालू अपने छोटे भाई को बर्बाद कर रहे हैं'- अश्विनी चौबे: अश्विनी चौबे ने नीतीश के साथ ही लालू-तेजस्वी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि बिहार में पिछले 32 साल से छोटे भाई और बड़े भाई मिलकर राज कर रहे हैं. उसके बाद भी भाई, भतीजावाद, वंशवाद से बिहार बाहर नही निकल पाया और बड़े भाई एक रणनीति के तहत अपने छोटे भाई को बर्बाद कर रहे हैं.
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-11-2023/20067116_kk.jpg)
"इंडिया गठबंधन की नींव स्वार्थ एवं भ्रष्टाचार की बुनियाद पर टिकी है. व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. यही कारण है कि तुष्टिकरण की राजनीति कर आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं. देश की जनता सब देख रही है और जनता धोखे में नहीं आएगी."-अश्विनी कुमार चौबे,केंद्रीय राज्य मंत्री
छठ घाटों का अश्विनी चौबे ने किया निरीक्षण: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नाथ बाबा घाट से लेकर ,बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के तमाम छठ घाटों का नदी मार्ग से निरीक्षण किया एवं छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान जिला अतिथि गृह में ईटीवी भारत की टीम से वार्ता करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, जैसे-जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आते जाएंगे, इंडिया गठबन्धन के नेताओं की बेचैनी भी बढ़ते जाएगी.
'वैश्विक महापर्व बन गया है छठ': गौरतलब है कि शांतिपूर्ण माहौल में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे और छठ व्रतियों से घाट पर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि छठ वैश्विक महापर्व बन गया है. यह लोकआस्था का महापर्व पूरी तरह से प्रकृति पर्व होता है. जिसमे न किसी आडम्बर की जरूरत होती है और न ही किसी धर्म विशेष की. सभी समुदाय के लोग इस पर्व को मानते हैं.
ये भी पढ़ें-
- Nitish Kumar : 'ई सब बोगस बात है' जातिगत गणना के बहाने विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार
- Bihar Caste Survey Report: 45.54% मुसहर समाज को अमीर बताने पर भड़के मांझी, चाचा-भतीजा पर खजाना लूटने का लगाया आरोप
- Nitish Kumar on Reservation: 'बिहार में लागू हो 65 फीसदी आरक्षण', जातीय गणना के बाद नीतीश कुमार का नया दांव