बक्सरः 26 या 27 मई को मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. बिहार से 10 सांसद नए मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. ये बातें 23 मई को आए चुनाव परिणाम से गदगद केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा. उन्होंने कहा कि बक्सर को मिनी काशी बनायेंगे. बातचीत के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
देश की जनता को बधाई
बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे जीत से काफी गदगद है. उन्होंने लोगों के अपार जनसमर्थन पर देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि 26 या 27 मई को नई मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. नई सरकार के गठन होने के साथ ही देश की तरक्की एवं उत्थान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा.
'बक्सर को मिनी काशी बनाऊंगा'
अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर के विकास के लिए जो बीजारोपन हमने किया था, उसे इस कार्यकाल में विशाल बट वृक्ष बनाने का काम करूंगा. साथ ही ये भी कहा कि बक्सर को मिनी काशी बनाने का जो सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है उस सपने को साकार करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा. इस कार्यकाल में पिछले बाकी कार्यों को पूरा कर दूंगा.