बक्सर: सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीमारी के इलाज के नाम पर रिम्स डायरेक्टर के आवास से अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं. चुनाव में भी वह लगातार सक्रिय रहे. झारखंड सरकार को इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए जांच करना चाहिए और उन्हें जेल में शिफ्ट करा देना चाहिए. उन पर कड़ी निगरानी रखने की भी जरूरत है.
'लोकतंत्र को कमजोर कर रहे लालू'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लगातार लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. प्रलोभन देने का कार्य अत्यंत निंदनीय है. यह कार्य लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है. राजद का यही चाल, चेहरा और चरित्र रहा है. उन्हें तत्काल जेल में शिफ्ट करा देना चाहिए.
'जेल मैनुअल के उल्लंघन पर हो कड़ी कार्रवाई'
अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. अगर वह बीमार है तो उनका इलाज झारखंड सरकार एम्स दिल्ली या बेंगलुरु के निमहंस में कराए. लालू यादव लगातार रांची से अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं. जो कि जेल मैनुअल का उल्लंघन है. उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.