ETV Bharat / state

तेजस्वी का केंद्र पर हमला, बोले- 'जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा, जनता सबकी मालिक..', BJP ने किया पलटवार - 9476 बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?, यह तो संस्कार की बात है. पढे़ं पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 7:49 PM IST

पटना/बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग में चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग भी हमलोगों को देख कर काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है. जिस पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार (Ashwini Choubey On Tejashwi Yadav) करते हुए कहा कि उनका संस्कार ही कुछ ऐसा हो जो इस तरह की बात बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री राहत कोश से जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित 75 बच्चों के अकाउंट में भेजे गए 6 लाख रुपए

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, प्रचार-प्रसार करती है. काम तो कुछ करना नहीं हैं, जनता सब देख रही है. वो ही सबका मालिक है. आगे कहा कि नई नियुक्तियों से स्वास्थ्य विभाग में और सुधार होगा. हम लोगों का प्रयास है, जितने भी पद खाली हैं, सबको भरा जाए. आने वाले समय में डेढ़ लाख रोजगार स्वास्थ्य विभाग में देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हमलोगों के लीडर हैं, उन्होंने सभी जिले में मेडिकल कॉलेज में खोलने का निर्देश दिया है.

'अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा. अब जबकि बिहार में रोजगार और नियुक्तियां की जा रही है तो केंद्र सरकार भी शुरू की है. बिहार का नियुक्ति मॉडल देश अपनाने लगा है. हमलोगों के आने के बाद नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे. हम लोगों ने जो शुरू किया अब उसे पीएम भी अपनाने लगे है और नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. जो हमलोगों ने वादा किया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में उसे पूरा करेंगे. आगे तरह-तरह का खड़यंत्र होगा. लेकिन हमलोगों को उसकी कोई चिंता नहीं है. क्योंकि हम लोग काम पर विश्वास करते हैं.' - तेजस्वी यादव, बिहार डिप्टी सीएम

तेजस्वी के बयान पर अश्निनी चौबे का पलटवार : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा केंद सरकार पर की गई टिप्पणी पर बक्सर से सांसद सह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण खाद्य उपभोक्ता एवं जन वितरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?.

'यह तो संस्कार की बात है. जो आठवीं- नवीं तक पढ़ा ही है, ऐसा ही बोल सकता है. सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बातें नहीं की जानी चाहिए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह केवल और केवल बड़बोलापन है.' - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

9476 बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 9476 बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा दिया है. (Appointment letter to 9469 health workers). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) स्वास्थ्य विभाग में चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 8500 एएनएम 580 स्वास्थ्य समन्वयक सहित प्रखंड सामुदायिक मोबिलाइजर प्रखंड अकाउंट मैनेजर सहित विभिन्न पद के लिए चयनित कर्मी शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी कर्मियों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है.

पटना/बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग में चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग भी हमलोगों को देख कर काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है. जिस पर केंंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार (Ashwini Choubey On Tejashwi Yadav) करते हुए कहा कि उनका संस्कार ही कुछ ऐसा हो जो इस तरह की बात बोलते हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री राहत कोश से जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित 75 बच्चों के अकाउंट में भेजे गए 6 लाख रुपए

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, प्रचार-प्रसार करती है. काम तो कुछ करना नहीं हैं, जनता सब देख रही है. वो ही सबका मालिक है. आगे कहा कि नई नियुक्तियों से स्वास्थ्य विभाग में और सुधार होगा. हम लोगों का प्रयास है, जितने भी पद खाली हैं, सबको भरा जाए. आने वाले समय में डेढ़ लाख रोजगार स्वास्थ्य विभाग में देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हमलोगों के लीडर हैं, उन्होंने सभी जिले में मेडिकल कॉलेज में खोलने का निर्देश दिया है.

'अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा. अब जबकि बिहार में रोजगार और नियुक्तियां की जा रही है तो केंद्र सरकार भी शुरू की है. बिहार का नियुक्ति मॉडल देश अपनाने लगा है. हमलोगों के आने के बाद नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे. हम लोगों ने जो शुरू किया अब उसे पीएम भी अपनाने लगे है और नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. जो हमलोगों ने वादा किया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में उसे पूरा करेंगे. आगे तरह-तरह का खड़यंत्र होगा. लेकिन हमलोगों को उसकी कोई चिंता नहीं है. क्योंकि हम लोग काम पर विश्वास करते हैं.' - तेजस्वी यादव, बिहार डिप्टी सीएम

तेजस्वी के बयान पर अश्निनी चौबे का पलटवार : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा केंद सरकार पर की गई टिप्पणी पर बक्सर से सांसद सह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण खाद्य उपभोक्ता एवं जन वितरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री पर भला टिप्पणी कर सकतें हैं?.

'यह तो संस्कार की बात है. जो आठवीं- नवीं तक पढ़ा ही है, ऐसा ही बोल सकता है. सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बातें नहीं की जानी चाहिए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह केवल और केवल बड़बोलापन है.' - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

9476 बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 9476 बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा दिया है. (Appointment letter to 9469 health workers). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) स्वास्थ्य विभाग में चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 8500 एएनएम 580 स्वास्थ्य समन्वयक सहित प्रखंड सामुदायिक मोबिलाइजर प्रखंड अकाउंट मैनेजर सहित विभिन्न पद के लिए चयनित कर्मी शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी कर्मियों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.