ETV Bharat / state

बक्सर: अश्विनी चौबे ने वर्चुअली किया मोतियाबिंद महाशिविर का उद्घाटन - जिलाधिकारी अमन समीर

गुजरात के राजकोट स्थित श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल और श्री राम कर्मभूमि नया सिद्धाश्रम बक्सर के संयुक्त प्रयास से मानवता को समर्पित मोतियाबिंद ऑपरेशन का यह महाशिविर आयोजित किया जा रहा है. यह महाशिविर 31 जनवरी से प्रारंभ होकर अगले 2 महीने तक चलेगा, जिसमें करीब 25,000 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है.

Buxar
अश्विनी चौबे ने वर्चुअली किया मोतियाबिंद महाशिविर का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 11:04 PM IST

बक्सर: जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रविवार को महाशिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस महाशिविर का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर भी मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट.

2 महीने तक चलेगा महाशिविर
बता दें कि, गुजरात के राजकोट स्थित श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल और श्री राम कर्मभूमि नया सिद्धाश्रम बक्सर के संयुक्त प्रयास से मानवता को समर्पित मोतियाबिंद ऑपरेशन का यह महाशिविर आयोजित किया जा रहा है. यह महाशिविर 31 जनवरी से प्रारंभ होकर अगले 2 महीने तक चलेगा, जिसमें करीब 25,000 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर प्रगति पैट्रोल पंप के बगल में चलने वाले इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों का बिना चीरे और टांके लगाएं ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा. आयोजन को लेकर यहां विशाल पंडाल बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.

ट्रस्ट के प्रबंधक ने दी जानकारी
वहीं, ट्रस्ट के प्रबंधक प्रवीण वासनी ने बताया कि गुरुदेव के आशीर्वाद से ट्रस्ट द्वारा देशभर में कैंप लगाकर प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए मरीज भगवान तुल्य होते हैं, इसलिए संस्था की तरफ से रोगियों के साथ आए हुए उनके परिजन के रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी बिल्कुल निशुल्क की जाती है. उन्होंने बताया कि मरीज को केवल यहां अपना आधार कार्ड लाकर अपना निबंधन करा लेना है.

कई लोगों रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत, अविरल शाश्वत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

बक्सर: जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रविवार को महाशिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस महाशिविर का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर भी मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट.

2 महीने तक चलेगा महाशिविर
बता दें कि, गुजरात के राजकोट स्थित श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल अस्पताल और श्री राम कर्मभूमि नया सिद्धाश्रम बक्सर के संयुक्त प्रयास से मानवता को समर्पित मोतियाबिंद ऑपरेशन का यह महाशिविर आयोजित किया जा रहा है. यह महाशिविर 31 जनवरी से प्रारंभ होकर अगले 2 महीने तक चलेगा, जिसमें करीब 25,000 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर प्रगति पैट्रोल पंप के बगल में चलने वाले इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों का बिना चीरे और टांके लगाएं ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा. आयोजन को लेकर यहां विशाल पंडाल बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.

ट्रस्ट के प्रबंधक ने दी जानकारी
वहीं, ट्रस्ट के प्रबंधक प्रवीण वासनी ने बताया कि गुरुदेव के आशीर्वाद से ट्रस्ट द्वारा देशभर में कैंप लगाकर प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए मरीज भगवान तुल्य होते हैं, इसलिए संस्था की तरफ से रोगियों के साथ आए हुए उनके परिजन के रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी बिल्कुल निशुल्क की जाती है. उन्होंने बताया कि मरीज को केवल यहां अपना आधार कार्ड लाकर अपना निबंधन करा लेना है.

कई लोगों रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ, अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत, अविरल शाश्वत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 31, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.