ETV Bharat / state

बक्सरः अश्विनी चौबे ने दिया डिजिटल एक्स-रे, कांग्रेस ने बताया चुनावी जुमला - चुनाव का डिजिटल एक्सरे

स्थानीय सांसद के इस सौगात पर जिले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन कर इसे चुनावी जुमला बताया. साथ ही कहा कि मंत्री को यह बताना चाहिए कि 6 साल के कार्यकाल में अपने फंड से बक्सर में विकास का कौन से काम किए हैं.

election
election
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:14 PM IST

बक्सरः स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर वासियों को फिर डिजिटल एक्स-रे की सौगात दी है. जिस पर सियासत तेज हो गई है. वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में जाने से पहले भी उन्होंने बक्सर के सिमरी प्रखंड में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए वाटर एटीएम, सदर अस्पताल में एम्स टेलिमेडिसीन सेवाऔर कैंसर डिटेक्शन सेंटर की सौगात दी थी.

कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव बीतने के साथ ही सभी सुविधाओं में ताला बंद हो गया. एक बार फिर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सांसद ने बक्सर वासियों को फिर से डिजिटल एक्स-रे की सौगात दी है. ये सिर्फ बीजेपी का चुनावी जुमला है.

देखें पूरी रिपोर्ट
कांग्रेस ने कसा तंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन कर इसे चुनावी जुमला बताते हुए कहा कि मंत्री को यह बताना चाहिए कि अपने 6 साल के कार्यकाल में अपने फंड से बक्सर में विकास का कौन सा काम किए हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सेवा की शुरुआ की, उसमें ताला बंद हो गया. वहीं उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तब बक्सर वासियों को झुनझुना देकर चुनाव जीतने में लग जाते हैं. लेकिन जिस तरह से 2015 में बीजेपी अपनी पारंपरिक सीट पर भी खाता नहीं खोल पाई थी. इस बार उससे भी बुरा होने वाला है.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
जिले को डिजिटल एक्स-रे की सौगात मिलने के बाद सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि 20 लाख लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कंट्रोल अधिकारी समेत 56 लोग हैं. जिसमे से 10 लोगों को अन्य जगह पर ड्यूटी में लगा दिया गया है. अर्थात 40 हजार लोगों के इलाज की जिम्मेदारी एक डॉक्टर पर है. यदि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर की तैनाती कर दी जाए, तो उसके अनुसार भी डॉक्टर कम हो जाएंगे. उसके बाद भी व्यवस्था को चलाया जा रहा है.

क्या कहते हैं मरीज
अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज सत्येंद्र कुमार एवं ज्योति कुमारी ने बताया कि दुर्भाग्य है कि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में मरीजों को एम्बुलेंस तक नहीं मिल पाता है. लोग मरीज को खाट पर उठाकर सदर अस्पताल में लाते है. डिजिटल एक्सरे चुनाव के बाद कितना दिन चलेगा यह तो भगवान ही जाने.

बताएं कि फरवरी माह में ही तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने मंत्री के करीबी पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आनन-फानन में सिविल सर्जन का तबादला कर, मामले की लीपापोती कर दी गई. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, जिस जनप्रतिनिधि के कंधे पर जनता की सुविधाओं को मुहैया कराने की जिम्मेदारी है. अगर उनके ही करीबी पैसों की वसूली करने लगेंगे तो योजना जमीन पर कैसे उतरेगी.

बक्सरः स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर वासियों को फिर डिजिटल एक्स-रे की सौगात दी है. जिस पर सियासत तेज हो गई है. वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में जाने से पहले भी उन्होंने बक्सर के सिमरी प्रखंड में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए वाटर एटीएम, सदर अस्पताल में एम्स टेलिमेडिसीन सेवाऔर कैंसर डिटेक्शन सेंटर की सौगात दी थी.

कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव बीतने के साथ ही सभी सुविधाओं में ताला बंद हो गया. एक बार फिर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सांसद ने बक्सर वासियों को फिर से डिजिटल एक्स-रे की सौगात दी है. ये सिर्फ बीजेपी का चुनावी जुमला है.

देखें पूरी रिपोर्ट
कांग्रेस ने कसा तंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन कर इसे चुनावी जुमला बताते हुए कहा कि मंत्री को यह बताना चाहिए कि अपने 6 साल के कार्यकाल में अपने फंड से बक्सर में विकास का कौन सा काम किए हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जिस सेवा की शुरुआ की, उसमें ताला बंद हो गया. वहीं उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तब बक्सर वासियों को झुनझुना देकर चुनाव जीतने में लग जाते हैं. लेकिन जिस तरह से 2015 में बीजेपी अपनी पारंपरिक सीट पर भी खाता नहीं खोल पाई थी. इस बार उससे भी बुरा होने वाला है.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
जिले को डिजिटल एक्स-रे की सौगात मिलने के बाद सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि 20 लाख लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए कंट्रोल अधिकारी समेत 56 लोग हैं. जिसमे से 10 लोगों को अन्य जगह पर ड्यूटी में लगा दिया गया है. अर्थात 40 हजार लोगों के इलाज की जिम्मेदारी एक डॉक्टर पर है. यदि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर की तैनाती कर दी जाए, तो उसके अनुसार भी डॉक्टर कम हो जाएंगे. उसके बाद भी व्यवस्था को चलाया जा रहा है.

क्या कहते हैं मरीज
अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज सत्येंद्र कुमार एवं ज्योति कुमारी ने बताया कि दुर्भाग्य है कि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में मरीजों को एम्बुलेंस तक नहीं मिल पाता है. लोग मरीज को खाट पर उठाकर सदर अस्पताल में लाते है. डिजिटल एक्सरे चुनाव के बाद कितना दिन चलेगा यह तो भगवान ही जाने.

बताएं कि फरवरी माह में ही तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने मंत्री के करीबी पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आनन-फानन में सिविल सर्जन का तबादला कर, मामले की लीपापोती कर दी गई. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, जिस जनप्रतिनिधि के कंधे पर जनता की सुविधाओं को मुहैया कराने की जिम्मेदारी है. अगर उनके ही करीबी पैसों की वसूली करने लगेंगे तो योजना जमीन पर कैसे उतरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.