बक्सर: किला मैदान में बक्सर एसडीएम के बीच हुए विवाद को लेकर एनडीए संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे फिर गरजे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आचार संहिता की आड़ में कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
फिर गरजे अश्विनी चौबे
टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे और बक्सर एसडीएम के बीच 30 मार्च को आचार संहिता के मामले को लेकर हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. एनडीए द्वारा ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ पुर में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस संकल्प सभा में एक बार फिर मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने 30 मार्च की घटना को लेकर एक साथ मीडिया, न्यायालय और अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाला.
अधिकारियों को धमकी
यहां उन्होंने कहा कि मीडिया ने बार-बार खबर दिखाकर कहा ये देखो मंत्री की रौब. उन्होंने कहा कि हम आगाह कर देना चाहते हैं वैसे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जो आचार संहिता की आड़ में कार्यकर्ता और नेता को प्रताड़ित कर रहे हैं, वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
न्यायिक सिस्टम पर भ्रष्टाचार का आरोप
चौबे ने कहा कि आज दुख के साथ कहना पड़ता है, कि दो दिनों तक मैं न्यायालय का चक्कर लगाया, लेकिन आज न्यायालय के अंदर भ्रष्टाचार इस तरह से अपनी जड़ें जमा चुका है कि बन्द कमरे से बाहर आने के लिए कार्यकर्ताओं को न्यायायिक दंडाधिकारी के सामने ही नजराना देना पड़ता है. लेकिन ये चौकीदार सब पर नजर बनाया है. कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पायेगा.
कार्यकर्ताओं को गुरूमंत्र
बता दें कि एनडीए संकल्प सभा के दौरान मंच पर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद रहे. यहां अश्विनी चौबे ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है. आचार संहिता के नियम का पालन करते हुए अपना काम करते रहना है.