ETV Bharat / state

बक्सर: मतगणना को लेकर की गई चाक चौबंद व्यवस्था, डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:18 PM IST

निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय के सभाकक्ष आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतगणना से संबंधित सारी जानकारी दी.

Buxar
बक्सर

बक्सर: जिले में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद 10 नवंबर को होने वाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय के सभाकक्ष आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतगणना से संबंधित सारी जानकारी दी. डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतगणना से संबंधित स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी जिसके बाद साढ़े आठ बजे तक पहला रुझान आएगा.

डीएम ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल से लेकर पूरे नगर में सेक्टर पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. साथ ही मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले मार्ग पर अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास दो ड्राप गेट बनाए जाएंगे. डीएम ने बताया कि तीन स्तरों पर वाहन की जांच होगी. पहले अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग होगी. उसके बाद बाजार समिति गेट के पास और फिर मतगणना हॉल के समीप चेकिंग होगी.

बीडीओ और सीओ लेते रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
उन्होंने कहा कि सेकंड लेयर की जांच के बाद कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जा सकेगी. केवल आब्जर्वर के वाहन ही मतगणना हॉल तक जा सकेंगे. इसके साथ नहीं मतगणना के दिन अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. बाजार समिति रोड में नो एंट्री होगी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे. पत्रकारों के अतिरिक्त कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंट आदि को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उनके मोबाइल फोन जमा करा लिए जाएंगे.

मतगणना को लेकर की गई कई व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मतगणना हाल 5,600 स्क्वायर फीट का होगा और व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि हर टेबल से दूसरे की दूरी तकरीबन 12 फीट हो. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा के लिए दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं. जिनमें एक मतगणना हॉल में 10 और दूसरे मतगणना हॉल में 4 टेबल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही जिस मतगणना हॉल में 4 टेबल रहेंगे. उसी मतगणना हॉल में पोस्टल बैलट की गिनती के लिए तीन टेबल लगाएंगे. इस प्रकार एक मतगणना हॉल में 10 और दूसरे में 7 टेबल होंगे.

स्कैनर से होगी बैलेट पत्रों की जांच
उन्होंने कहा कि अब तक जो सर्विस वोटरों के बैलट प्राप्त हुए हैं उनमें से ब्रह्मपुर में 955, बक्सर में 461, डुमरांव में 467 और राजपुर में 206 बैलट मिले हैं. उन्होंने बताया कि, ब्रह्मपुर के लिए 14 स्कैनर लगाए गए हैं. जिनसे बैलट पत्रों की जांच की जाएगी. इसके अलावा बक्सर और डुमरांव के लिए 10 और राजपुर के लिए 6 स्कैनर लगाए गए हैं. सभी पोस्टल बैलट को स्कैन करने के बाद पोस्टल बैलट टेबल पर भेजा जाएगा. जहां उनकी गणना सबसे पहले होगी.

प्रत्येक राउंड की हुई मतगणना को किया जाएगा डिस्प्ले
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र में कर्मियों के जाने के लिए अलग और प्रत्याशियों के एजेंट्स के जाने के लिए अलग रास्ता होगा. उन्होंने कहा कि, मीडिया सेंटर में पहली बार डिस्प्ले बोर्ड लगाकर प्रत्येक राउंड की हुई मतगणना को डिस्प्ले किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मैनुअल तरीके से भी परिणामों को भेजा जाता रहेगा. डीएम ने बताया कि बूथों की संख्या ज्यादा होने के कारण मतगणना कार्य रात तकरीबन 8 बजे तक संपन्न होने की संभावना है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी और सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने मतगणना हॉल का निरीक्षण किया.

बक्सर: जिले में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद 10 नवंबर को होने वाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय के सभाकक्ष आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतगणना से संबंधित सारी जानकारी दी. डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतगणना से संबंधित स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी जिसके बाद साढ़े आठ बजे तक पहला रुझान आएगा.

डीएम ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल से लेकर पूरे नगर में सेक्टर पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. साथ ही मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले मार्ग पर अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास दो ड्राप गेट बनाए जाएंगे. डीएम ने बताया कि तीन स्तरों पर वाहन की जांच होगी. पहले अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग होगी. उसके बाद बाजार समिति गेट के पास और फिर मतगणना हॉल के समीप चेकिंग होगी.

बीडीओ और सीओ लेते रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
उन्होंने कहा कि सेकंड लेयर की जांच के बाद कोई भी गाड़ी अंदर नहीं जा सकेगी. केवल आब्जर्वर के वाहन ही मतगणना हॉल तक जा सकेंगे. इसके साथ नहीं मतगणना के दिन अंबेडकर चौक और पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. बाजार समिति रोड में नो एंट्री होगी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे. पत्रकारों के अतिरिक्त कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंट आदि को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उनके मोबाइल फोन जमा करा लिए जाएंगे.

मतगणना को लेकर की गई कई व्यवस्था
डीएम ने बताया कि मतगणना हाल 5,600 स्क्वायर फीट का होगा और व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि हर टेबल से दूसरे की दूरी तकरीबन 12 फीट हो. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा के लिए दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं. जिनमें एक मतगणना हॉल में 10 और दूसरे मतगणना हॉल में 4 टेबल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही जिस मतगणना हॉल में 4 टेबल रहेंगे. उसी मतगणना हॉल में पोस्टल बैलट की गिनती के लिए तीन टेबल लगाएंगे. इस प्रकार एक मतगणना हॉल में 10 और दूसरे में 7 टेबल होंगे.

स्कैनर से होगी बैलेट पत्रों की जांच
उन्होंने कहा कि अब तक जो सर्विस वोटरों के बैलट प्राप्त हुए हैं उनमें से ब्रह्मपुर में 955, बक्सर में 461, डुमरांव में 467 और राजपुर में 206 बैलट मिले हैं. उन्होंने बताया कि, ब्रह्मपुर के लिए 14 स्कैनर लगाए गए हैं. जिनसे बैलट पत्रों की जांच की जाएगी. इसके अलावा बक्सर और डुमरांव के लिए 10 और राजपुर के लिए 6 स्कैनर लगाए गए हैं. सभी पोस्टल बैलट को स्कैन करने के बाद पोस्टल बैलट टेबल पर भेजा जाएगा. जहां उनकी गणना सबसे पहले होगी.

प्रत्येक राउंड की हुई मतगणना को किया जाएगा डिस्प्ले
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र में कर्मियों के जाने के लिए अलग और प्रत्याशियों के एजेंट्स के जाने के लिए अलग रास्ता होगा. उन्होंने कहा कि, मीडिया सेंटर में पहली बार डिस्प्ले बोर्ड लगाकर प्रत्येक राउंड की हुई मतगणना को डिस्प्ले किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मैनुअल तरीके से भी परिणामों को भेजा जाता रहेगा. डीएम ने बताया कि बूथों की संख्या ज्यादा होने के कारण मतगणना कार्य रात तकरीबन 8 बजे तक संपन्न होने की संभावना है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी और सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने मतगणना हॉल का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.