ETV Bharat / state

बक्सर: आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेंगी पोषण वाटिकाएं, उपलब्ध जमीन की रिपोर्ट मांगी गई

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के काम में तेजी दिखने लगी है. इसके लिए सभी परियोजना कार्यालयों से वाटिका लगाने को लेकर उपलब्ध जमीन की रिपोर्ट मांगी गई है. इन सरकार वाटिका के लिए फल, फूल और सब्जियों के बीज उपलब्ध कराएगी.

buxar
पोषण वाटिका में काम करती सेविका
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:09 AM IST

बक्सर: जिले के सभी सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के कार्य में तेजी आई है. इस संबंध में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) निदेशालय के सहायक निदेशक ने इसके लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी है. जिसके आधार पर सभी परियोजना कार्यालयों से वाटिका के लिए उपलब्ध जमीन की रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके बाद केंद्रों की जमीन पर बागवानी के लिए वाटिका लगाने का काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़े: सेविकाओं को पोषण वाटिका और कृषि पोषण का दिया गया प्रशिक्षण

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाई गई है वाटिका
डीपीओ तरणि कुमारी ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों व परिवारों में दैनिक भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति एवं आहार विविधता के माध्यम से खाद्य व पोषण सुरक्षा के लिए पोषण वाटिका की स्थापना की जानी है. पत्र के अनुसार पहले चरण में उन्हीें आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाटिका का काम शुरू होगा जिनके पास अपनी जीमनें होंगी. उसके बाद दूसरे चरण में अन्य केंद्रों पर वाटिका के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. हालांकि, जिले के सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन, अब विभाग ने इसे और भी व्यापक करने का निर्णय लिया है. ताकि, बाकी के आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इस योजना का लाभ मिल सके.

buxar
पोषण वाटिका

सेविकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पोषण मिशन के जिला समन्वयक महेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण वाटिका के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान पोषण वाटिका निर्माण, संचालन एवं उसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी. साथ ही खाद्य विविधता के महत्व एवं पोषक तत्व के बारे में भी विस्तृत रुप से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सेविकाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

buxar
पोषण वाटिका

उन्होंने बताया कि इस योजना के विकसित हो जाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी सेविका को स्वयं अपने परिवार के लिए पोषण युक्त आहार प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा ​कि चिह्नित आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित कर पोषण वाटिका का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बक्सर: जिले के सभी सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के कार्य में तेजी आई है. इस संबंध में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) निदेशालय के सहायक निदेशक ने इसके लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी है. जिसके आधार पर सभी परियोजना कार्यालयों से वाटिका के लिए उपलब्ध जमीन की रिपोर्ट मांगी गई है. जिसके बाद केंद्रों की जमीन पर बागवानी के लिए वाटिका लगाने का काम शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़े: सेविकाओं को पोषण वाटिका और कृषि पोषण का दिया गया प्रशिक्षण

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाई गई है वाटिका
डीपीओ तरणि कुमारी ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों व परिवारों में दैनिक भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति एवं आहार विविधता के माध्यम से खाद्य व पोषण सुरक्षा के लिए पोषण वाटिका की स्थापना की जानी है. पत्र के अनुसार पहले चरण में उन्हीें आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाटिका का काम शुरू होगा जिनके पास अपनी जीमनें होंगी. उसके बाद दूसरे चरण में अन्य केंद्रों पर वाटिका के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. हालांकि, जिले के सभी मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन, अब विभाग ने इसे और भी व्यापक करने का निर्णय लिया है. ताकि, बाकी के आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इस योजना का लाभ मिल सके.

buxar
पोषण वाटिका

सेविकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पोषण मिशन के जिला समन्वयक महेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण वाटिका के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान पोषण वाटिका निर्माण, संचालन एवं उसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी. साथ ही खाद्य विविधता के महत्व एवं पोषक तत्व के बारे में भी विस्तृत रुप से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सेविकाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

buxar
पोषण वाटिका

उन्होंने बताया कि इस योजना के विकसित हो जाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी सेविका को स्वयं अपने परिवार के लिए पोषण युक्त आहार प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा ​कि चिह्नित आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित कर पोषण वाटिका का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.