बक्सर: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसको लेकर डीएम अमन समीर ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया.
बक्सर में डीएम अमन समीर ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी यदि कोई कोरोना का संदिग्ध मरीज मिले, उसे चिन्हित कर तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाए. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों में जागरुकता जरूरी है.
कोरोना वायरस के लक्षण'
कोविड-19' का संक्रमण लगने के बाद बीमारी का कोई स्पष्ट लक्षण सामने नहीं आया है. लेकिन, दूसरे लोगों को संक्रमण फिर भी लगा. आम तौर पर इसके वही लक्षण देखने में आते हैं जो फ्लू के समय भी दिखायी पड़ते हैं.
- सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.
- शरीर में दर्द और जकड़न.
- यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है.
- निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है.
कैसे बचें कोरोना से?
संक्रमण के संदेह वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार के लोगों और पिछले दिनों में उसके संपर्क में आये सभी लोगों को, सावधानी के तौर पर, दो सप्ताह तक उनके अपने घरों में ही इस तरह अलग-थलग रहने-रखने के लिए कहा जा रहा है, ताकि किसी और को बीमारी का संक्रमण नहीं लगे.
- घर पर रहें और भीड़ से बचें और दूसरों से ना संपर्क करें.
- जब आप खांसते या छींकते हैं, तो अपने मुंह और नाक को ढंक लें.
- यात्रा के बाद घर पहुंचते ही सबसे पहले दोनों हाथ अच्छी तरह धोयें.
- तबीयत बिगड़ने पर घर पर ही रहें और डॉक्टर या नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र को फ़ोन करें.