बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे सभी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
लॉकडाउन के पहले फेज से लेकर अब तक की स्थिति की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कहा कि बक्सर में मिले कोरोना मरीजों का कनेक्शन आसनसोल से जुड़ा हुआ है. वहां से आए दो मरीजों ने पहले अपने परिवार के दो लोगों को संक्रमित किया. उसके बाद धीरे-धीरे यह आसपास और गांव के लोगों में फैल गया.
डीएम ने बताया कि अब तक जो भी मरीज बक्सर में मिले हैं, वह सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन अब भी 195 रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है. हालांकि इन सब के बीच एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी लौट गया है.