बक्सरः दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है. जिले में प्रशासन के अधिकारी भी इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट हैं. बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही जिला के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.
तैनात किए गए अतिरिक्त चिकित्सक
स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर ज्वलनशील पदार्थों से जलने व घायल होने वाले मरीजों के इलाज के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मेडिसिन व चिकित्सकों के एक दल को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
दीपावली को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि सभी कर्मी पूरी तरह से अलर्ट हैं. इमरजेंसी वार्ड में सभी प्रकार के दवाओं की व्यवस्था की गई है. वार्डो में पहले से ही बेड को खाली रखा गया है. साथ ही अतिरिक्त चिकित्सक रात्रि डियूटी में तैनात रहेंगे. अमलेश कुमार ने जिलेवासियों से विस्फोटक पदार्थो से दूर रहने की अपील की.
किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि दीपावली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन अपराधियों, पटाखे दुकानदार और शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह बनाए हुए है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो.