बक्सरः जिले में क्राइम और खासकर शराब कारोबार का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इन तमाम मामलों में पुलिस का रवैय्या सुस्त नजर आ रहा था. लेकिन फरवरी महीने में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की चेतावनी के बाद बक्सर पुलिस नींद से जग गई है. जिसका नतीजा ये हुआ कि 28 दिनों में 92 लोगों को शराब के साथ किया गिरफ्तार किया गया और 138 मामले दर्ज हुए.
एसपी ने दिया था सख्त कार्रवाई का आदेश
बक्सर पुलिस कप्तान इन दिनों अपराधियों ही नहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त दिखाई दे रहे हैं. एसपी ने फरवरी में हुई क्राइम मीटिंग के दौरान ही सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने को कहा था. जिसका परिणाम है कि मात्र 28 दिनों में जिला के अलग-अलग थाना में शराब से संबंधित 138 मामला दर्ज हुए हैं. जबकि शराब के साथ 92 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
क्या कहते हैं, पुलिस कप्तान
फरवरी माह में शराब कारोबारियों के खिलाफ चले अभियान की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि अलग-अलग थाना में शराब से संबंधित
* कुल प्रतिवेदित कांड- 138
* शराब पीने में दर्ज कांड- 68
* शराब बरामदगी में दर्ज कांड- 70
* कुल बरामद शराब- 6411.62 लीटर
* बरामद देसी शराब - 112.6 लीटर
* बरामद विदेशी शराब-6299.02 लीटर
* कुल गिरफ्तारी - 175
* शराब पीने में गिरफ्तार- 83
* शराब के साथ गिरफ्तार- 92
* कुल जब्त वाहनों की संख्या -20
* कुल विनिष्ट शराब की मात्रा -6170.505 लीटर
* विनिष्टिकरन हेतु शेष शराब- 14099.826 लीटर