ETV Bharat / state

जमीन में गड़े शराब को सूंघ कर निकाल देती है ट्विंकल , इलाके में हो रही चर्चा

हाल ही में जमीन के अंदर गड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर शराब का उद्दभेदन कर ट्विंकल ने सबको चौंका दिया है.

author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:57 AM IST

पुलिस के साथ शराब खोजती ट्विंकल

बक्सर: जिले के शराब तस्कर ट्विंकल से आंतकित हैं. ट्विंकल कोई लड़की नहीं बल्कि जिला प्रशासन के नई खोजी कुतिया है. ट्विंकल कई शराब माफियाओं को पुलिस से पकड़वा चुकी है. इसकी चर्चा पूरे जिले में खूब हो रही है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन शराब तस्कर इसका व्यापार नहीं छोड़ रहे है. पुलिस के लिए शराब तस्कर सर दर्द बने हुए है. प्रदेश के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बनते ही पुलिस की कार्य शैली में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन को खोजी कुतिया दी गई है.

जानकारी देते ट्रेनर

पुलिस को मिल रही है मदद

तेलंगाना से ट्रेंड कुतिया ट्विंकल पुलिस विभाग को मिली है. हाल ही में जमीन के अंदर गड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर शराब का उद्दभेदन कर सबको चौंका दिया है. बक्सर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है जो शराबबंदी का अवैध अड्डा बन गया था. ट्विंकल के आने से पुलिस को काफी मदद मिल रही है.

बक्सर: जिले के शराब तस्कर ट्विंकल से आंतकित हैं. ट्विंकल कोई लड़की नहीं बल्कि जिला प्रशासन के नई खोजी कुतिया है. ट्विंकल कई शराब माफियाओं को पुलिस से पकड़वा चुकी है. इसकी चर्चा पूरे जिले में खूब हो रही है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन शराब तस्कर इसका व्यापार नहीं छोड़ रहे है. पुलिस के लिए शराब तस्कर सर दर्द बने हुए है. प्रदेश के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बनते ही पुलिस की कार्य शैली में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन को खोजी कुतिया दी गई है.

जानकारी देते ट्रेनर

पुलिस को मिल रही है मदद

तेलंगाना से ट्रेंड कुतिया ट्विंकल पुलिस विभाग को मिली है. हाल ही में जमीन के अंदर गड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर शराब का उद्दभेदन कर सबको चौंका दिया है. बक्सर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है जो शराबबंदी का अवैध अड्डा बन गया था. ट्विंकल के आने से पुलिस को काफी मदद मिल रही है.

Intro:बक्सर में इनदिनों ट्विंकल की चर्चा जोरों पर है । चाहे कोई चौक चौराहा हो या नुक्कड़ की दुकान ,नगर हो या देहात हर जगह एक बार ट्विंकल की चर्चा हो जा रही है । इससे पहले की आप धोखा खा जाए हम बता ही देना मुनासिब समझते हैं कि हम जिस ट्विंकल की बात कर रहे हैं वो कोई फिल्मी सितारा नही बल्कि बल्कि एक खोजी कुतिया है जो बक्सर में शराब तस्कारों के लिए कयामत बन करआई है ।


Body:एक तरफ जहाँ पूर्ण शराबबंदी को लागू कराने के लिए नीतीश सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रखी है वही शराब तस्कर भी तू डाल डाल तो मैं पात पात पर आमादा है । कमान संभालने से पूर्व की बात हो या बाद कि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी शराब बंदी को सफल बनाने के लिए लगातार जोर लगाये हुए हैं । ऐसे में शराब तस्कर जो तस्करी का रोज रोज नया नया त
रीका अपना रहे हैं ,पुलिस के लिए भी शराब तस्करी को रोकना कठिन होता जा रहा है । इसी क्रम में तस्करी पर लगाम लगाने व बक्सर पुलिस की सहायता के लिए तेलंगाना से ट्विंकल को लाया गया है ।शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में सब इंस्पेक्टर रैंक की यह खोजी कुत्तिया पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो रही है ।जमीन के अंदर गाड़े शराब की बोतलों को सूंघ कर तुरंत इंगित कर दे रही है ।
बाइट विवेकानंद सिंह ट्रेनर ।


Conclusion:चूँकि बक्सर उत्तर प्रदेश से सीमावर्ती जिला है इसलिए यहाँ अवैध शराब का कारोबार जम कर होता रहा है । ऐसे में ट्विंकल बक्सर में न केवल कौतूहल बल्कि कारगर भी साबित हो रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.